किसी को खुले में नहाने की तो किसी को नाख़ून चबाने की, इन फ़िल्मी सितारों को है काफी अजीबोगरीब आदत

कई लोगो में अच्छी और बुरी दोनों आदते होती है, वहीं कुछ लोगो की बहुत अजीबो गरीब होती है। जो दूसरे लोगो को कभी कभी परेशान कर देते हैं। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बड़ी अनोखी आदतें हैं। इन सितारों की अजीब आदतों के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आईये आपको बताते हैं इन फ़िल्मी सितारों के बारे में –

शाहरुख़ खान –

किसी को खुले में नहाने की तो किसी को नाख़ून चबाने की, इन फ़िल्मी सितारों को है काफी अजीबोगरीब आदत

 

बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान को हम लोगो ने फिल्मो में भी ये करते हुए देखा भी है। उन्होंने एक बार खुद इंटरव्यू में ये बात स्वीकार की थी कि उन्हें अपने पैरो से जूते निकालना पसंद नहीं हैं। यहाँ तक कि कई बार वे जूते पहनकर ही बिस्तर पर सो जाते हैं। उनकी ये आदत में शुमार है।

सनी लियॉन –

किसी को खुले में नहाने की तो किसी को नाख़ून चबाने की, इन फ़िल्मी सितारों को है काफी अजीबोगरीब आदत

 

सनी लियॉन करोड़ों लोगो के दिल की धड़कन बढ़ाने वाली अभिनेत्री हैं। उन्हें अपने पाँव बार बार साफ़ करने की आदत हैं। कभी कभी ये आदत उनके ऊपर इतनी हावी हो जाती हैं कि वे फिल्म शूट के दौरान हर 15 मिनट में अपने पैर साफ़ करने चली जाती हैं। ऐसा जिस्म 2 फिल्म के सेट पर सबसे ज्यादा हुआ था। उनकी इस आदत के कारण कई बार शूट में दिक्कत आती है।

करीना कपूर –

किसी को खुले में नहाने की तो किसी को नाख़ून चबाने की, इन फ़िल्मी सितारों को है काफी अजीबोगरीब आदत

 

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर के स्टाइल को देख हम सभी उन्हें एक क्लासी अभिनेत्री मानते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बेबो को अपने नाखून चबाने की बुरी आदत हैं। नाख़ून चबाने वाली उनकी कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं। हालाँकि उन्होंने इस बात को माना भी है कि जब वो तनाव में आती हैं, तब वह अपने नाखूनों को चबाने लगती हैं।

सलमान खान –

किसी को खुले में नहाने की तो किसी को नाख़ून चबाने की, इन फ़िल्मी सितारों को है काफी अजीबोगरीब आदत

 

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को सोप से बड़ा लगाव है, बहुत कम लोगो को पता है कि उन्हें सोप इकट्ठे करने का शौक है। उनके घर में हाथ से बने खुशबूदार और डिजाईनर साबुनों का बहुत बड़ा कलेक्शन है। वह पूरी दुनिया में हैंडमेड सोप, हर्बल सोप से लेकर डिजाइनर सोप तक कई तरह के साबुन इकट्ठे करते रहते हैं।

आमिर खान –

किसी को खुले में नहाने की तो किसी को नाख़ून चबाने की, इन फ़िल्मी सितारों को है काफी अजीबोगरीब आदत

 

बॉलीवुड सुपरस्टार को नहाना कोई ख़ास पसंद नहीं है। यदि वो घर से बाहर नहीं जा रहे हैं और हॉलिडे पर हैं तो नहाना पसंद नहीं करते हैं। मिस्टर परफेक्ट को हर चीज में परफ़ेक्शन पसंद है, लेकिन नहाने से नफरत है।

संजय दत्त –

किसी को खुले में नहाने की तो किसी को नाख़ून चबाने की, इन फ़िल्मी सितारों को है काफी अजीबोगरीब आदत

 

बॉलीवुड के संजू बाबा को गुटखा खाने की बुरी लत है। यहां तक ​​कि एक बार उन्हें कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में तम्बाकू का सेवन करते हुए पकड़ा गया था। एक फोटोग्राफर उन्हें खुद गुटखा खाते हुए पकड़ लिया था।

अमिताभ बच्चन –

 

किसी को खुले में नहाने की तो किसी को नाख़ून चबाने की, इन फ़िल्मी सितारों को है काफी अजीबोगरीब आदत

 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने हाथ में दो घड़ियाँ पहनते हैं. ऐसा इसलिए कि जब भी अभिषेक या ऐश्वर्या विदेश जाते हैं तो वे एक घड़ी भारतीय स्टैण्डर्ड टाइम पर सेट रखते हैं, जबकि दूसरी घड़ी उस विशेष देश के टाइम जोन के हिसाब से सेट कर देते हैं.

बिग बी समय के भी पाबंद है। दरअसल, एक बार उन्होंने बताया था कि उनकी मां ऐसा करती थीं। जब अमिताभ यूरोप में बोर्डिंग में पढ़ते थे तब उनकी मां दो घड़ियां पहनती थी, ताकि उन्हें यूरोप और इंडिया का असली समय पता रहे, बाद में बिग के पिता ने भी ऐसा ही करना शुरू कर दिया।

सुष्मिता सेन:

किसी को खुले में नहाने की तो किसी को नाख़ून चबाने की, इन फ़िल्मी सितारों को है काफी अजीबोगरीब आदत

 

अभिनेत्री सुष्मिता सेन को बंद जगह पर नहाना पसंद नहीं है। इसी वजह से उनके घर की छत पर एक बाथ टब बना हुआ है। हालाँकि सुष्मिता सेन को सांपों की शौकीन हैं। इतना, कि वह भी अपने घर में एक पालतू जानवर के रूप में अजगर है।

जॉन अब्राहम –

किसी को खुले में नहाने की तो किसी को नाख़ून चबाने की, इन फ़िल्मी सितारों को है काफी अजीबोगरीब आदत

अभिनेता जॉन अब्राहम अपने पैर लगातार हिलाते रहने की आदत है। वे जब भी कहीं बैठते हैं तो अपना एक पैर अक्सर हिलाते रहते हैं। चाहे उनकी इस आदत से उसके परिवार और दोस्तों को गुस्सा आ रहा हो फिर भी उनकी आदत हो गयी।

बॉबी देओल –

किसी को खुले में नहाने की तो किसी को नाख़ून चबाने की, इन फ़िल्मी सितारों को है काफी अजीबोगरीब आदत

 

अभिनेता बॉबी देओल ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि एक समय ऐसा था जब वे अपने बैग में लकड़ी का एक टुकड़ा रखा करते थे। ऐसे में जब भी वे कुछ बोलते थे तो उस लकड़ी के टुकड़े को टच करते थे। ये उनकी बड़ी अजीब आदत थी। शायद अब उनकी ये आदत नहीं है।

रानी मुखर्जी –

 

किसी को खुले में नहाने की तो किसी को नाख़ून चबाने की, इन फ़िल्मी सितारों को है काफी अजीबोगरीब आदत

 

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की बहुत अजीब आदत है। लोग अपने दिन की शुरुआत एक कप चाय से करते हैं, बल्कि रानी ऐसा नहीं करती है। जबकि रानी अपने दिन की शुरुआत स्मोकिंग के साथ करना पसंद करती हैं।

 

 

 

ये भी पढ़े:

ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए सरकार बनाएगी ये नियम |

सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब टीवी अभिनेता सुशील गौड़ा ने की आत्महत्या |

मजदूर की बेटी बनी आईएस, लोगों ने चंदा जुटा कर भेजा था इंटरव्यू देने |

क्रिकेटर के साथ अफेयर कर बिना शादी के ही प्रेग्नेंट हो गयी थी ये बॉलीवुड अभिनेत्री |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *