बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने हाल ही में अपना 72वां जन्मदिन मनाया है। हेमा मालिनी का नाम उन एक्ट्रेस में सबसे पहले लिया जाता है, जिन्होने अपनी खूबसूरती से पूरे इंडस्ट्री को कायल कर रखा था। हेमा मालिनी ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ की मिसाल हैं। ऐसे में आज हम हेमा मालिनी के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।
धर्मेंद्र के गुस्से का किया खुलासा
आपको बता दें कि हाल ही में हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल एक शो’ पर आए थे जहां मस्ती मज़ाक के बीच उन्होने अपने जीवन से जुड़ी तमाम खुलासे किए, हेमा ने ये भी बताया था कि कैसे पूरी इंडस्ट्री धर्मेंद्र के गुस्से से वाकिफ है। हेमा मालिनी और ईशा अपनी किताब ‘अम्मा मियां’ को प्रमोट करने के लिए शो पर आई थीं।
धर्मेंद्र ने मारा डायरेक्टर को थप्पड़
हेमा मामिनी ने बताया कि एक बार धर्मेंद्र ने डायरेक्टर सुभाष घई को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद उनके गुस्से की चर्चा पूरी इंडस्ट्री में हो गई थी। हेमा ने बताया हुआ यूं कि धर्मेंद्र फिल्म ‘क्रोधी’ की शूटिंग कर रहे थे, मुझे धर्मेंद्र के अपोजिट कास्ट किया गया था। हेमा ने कहा कि शूटिंग के दौरान ही डायरेक्टर सुभाष घई ने मुझे बिकनी पहनने के लिए फोर्स किया, मैं इसके लिए सहज नहीं थी, जिसकी वजह से मैंने बिकनी पहनने से मना कर दिया था।
हेमा ने कहा कि जब डायरेक्टर सुभाष ने जबरदस्ती किया तो मैंने सीन की शूटिंग के लिए बिकिनी पहन ली, और जब ये बात धर्मेंद्र तक पहुंची तो वो आग बबूला हो गए औऱ उन्होने सेट पर ही सुभाष घई को थप्पड़ मार दिया, औऱ थप्पड़ भी एक नहीं बल्कि लगातार मारते चले गए। इस घटना के बाद धर्मेंद्र अपने गुस्से के लिए पूरी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गए थे, लोग उनके गुस्से से डरने लगे थे।
पूरा हास्पिटल किया था बुक
हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि दोनों बेटियों ईशा और अहाना की डिलिवरी के दौरान धर्मेंद्र ने उनके नाम पर पूरा अस्पताल बुक करवा दिया था ताकि इस दौरान फैंस उन्हें डिस्टर्ब न कर सकें। आपको बता दें कि हेमा ने धर्मेंद्र से 1979 में शादी की थी। 1981 में उन्होंने ईशा और 1985 में बेटी अहाना को जन्म दिया था।