भारत के साथ खड़ा हुआ अमेरिका, चीन के रक्षा उपकरणों के निर्यात पर लगाया बैन

भारत सरकार के बाद अब भारत के हितैसी देश अमेरिका ने भी चीन को बड़ा झटका दिया है.  भारत द्वारा 59 चीनी एप्प बैन किये जाने के बाद अमेरिका ने भी चीन को झटका दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोपियो ने रक्षा उपकरणों और तकनीकियों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्वीट के जरिये कहा कि

” हांग कांग को रक्षा उपकरण और दोहरे इस्तेमाल में आने वाले संवेदनशील तकनीकियों के निर्यात पर बैन लगाया जा रहा है। यदि विजिंग अब हॉन्ग कॉन्ग को ‘ वन कंट्री, वन सिस्ट्म’ के रूप में मानती है। तो हमे ऐसा करना चाहिये।”

 

भारत के साथ खड़ा हुआ अमेरिका, चीन के रक्षा उपकरणों के निर्यात पर लगाया बैन
इससे पहले अमेरिका ने प्रेस के दौरान चीन पर जम कर हमला बोला था।

भारत से पंगा लेना चीन को पड़ा महंगा

भारत ने चीन को बड़ा झटका दिया है , चीन, भारत से दुश्मनी लेकर काफी गलती की, जिसकी वजह से भारत के साथ-साथ कई देश चीन के खिलाफ खड़े हो गए हैं। माना जा रहा है कि भारत द्वारा चीनी एप्प को बैन करने के बाद कई देश चीन के एप्प पर बैन लगा सकते हैं।

चीन ने जब से भारत के गलवान में निहत्थे भारतीय सैनिको पर हमला किया है, भारत के साथ-साथ दुनिया के दूसरे देश भी चीन से खफा हो गये हैं, अमेरिका को पहले से ही कोरोना की वजह से चीन से गुस्सा था और अब जब चीन ने भारत से पंगा लिया है, तो सभी देशों के गुस्से में इसने आग में घी का काम किया है, अब हालात ये है कि सभी देश चीन को धमकी दे रहे हैं।

 

 

 

HindNow Trending : निशा गुरगैन इस भारतीय क्रिकेटर से करना चाहती हैं शादी | आज होगा चन्द्रमा का प्रवेश, 
नौकरी और व्यवसाय में मिलेगा लाभ | आमिर खान के घर पहुंचा कोरोनावायरस | आतंकीय हुए ढेर जारी है सेना 
का सर्च अभियान | आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना की दवा वाले बयान से मारा यू-टर्न | अब 2036 तक रूस के 
राष्ट्रपति रहेंगे ब्लादिमीर पुतिन |  1 लाख छात्रों को अब भारत में ही पढ़ाने की तैयारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *