इस समय एक ऐसी बिमारी सामने आई है, जिसका शिकार युवा से लेकर अधेड़ उम्र के लोग हो रहे हैं, ये एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज आप खुद ही कर सकते हैं, लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग ये सब करना ही भूल गये हैं. आज के इस समय में लोग डिप्रेशन का बहुत जल्दी शिकारी हो जाते हैं, और खुद को खत्म करने की सोचने लगते हैं. ऐसे लोग जीतना खुद को खत्म करने की सोचते हैं अगर उतना ही खुद को खुश रखने का तरीका ढूढ़ते तो निश्चित ही वो इस बीमारी का कभी दोबारा शिकार नहीं होते.
आज हम आपकों खुश रखने का एक तरीका लेकर आए हैं, जिससे आप खुद को आसानी से खुश रख सकते हैं. तो चलिए देर किस बात की हम आपकों बता देते हैं क्या है वो तरीका. खुश रहने का सबसे आसान तरीका है अपने आस-पास के माहौल को खुशनुमा रखना और उसके लिए सबसे इजी तरीका है जोक्स, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे.
सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर तो हंसते रहे और दुसरो को हंसाते रहें:
जोक्स 1:
दो आत्माएं मरने के बाद आपस में बात कर रही थी
पहली आत्मा (दूसरी से) – आत्महत्या दो तरह की होती है।
पहली (तेज और आसान) – गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ।
और दूसरी (धीमी और दर्दनाक) – गले में वरमाला डालो और जिंदगी भर लटके रहो।
जोक्स 2:
इंटरव्यू
बॉस :- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का :- हाँ
बॉस :- कुछ बोल के दिखाओ
लड़का :- डूगना लागान डेना पडेगा बुवन!
बॉस :- बॉस बेहोश
जोक्स 3:
पाकिस्तान द्वारा अंतरिक्ष यान लॉन्च करने के अगले दिन…
पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर समाचार :-
“चाँद पर पानी , व्हेल और शार्क की उपस्थिति पायी गयी
.
.
.
और अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल पर समाचार :-
“पाकिस्तान द्वारा लांच अंतरिक्ष यान अरब सागर में पाया गया”.
जोक्स 4:
एक नर्स बाहर आई और बोली : माँ बच्चा दोनों ठीक है,
और नर्स ने बच्चा बच्चे के पिता को दिया।
बच्चे के बाप ने अपनी बहन को दिया।
बहन ने अपने पति को दिया।
उसने नानी को दिया।
नानी ने नाना को दिया।
नाना ने बच्चे के चाचा को दिया।
चाचा ने चाची को दिया।
चाची ने बच्चे के दादी को दिया
और दादी ने दादा को दिया।
.
.
बच्चे ने घबराकर पूछा : दादाजी….
ये आप लोग क्या कर रहे हो???
दादाजी बोले :
बेटा ये सब Whatsapp रोग से ग्रसित है,
तू Market में नया है ना
इसलिये तुझे “Forward” कर रहे हैं।
जोक्स 5:
यात्री ट्रेन से उतरा, उसने संता से पूछा:-
यह कौन-सा स्टेशन है ?
संता हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा, हस्ते-हस्ते लोट पोट हो गया…
और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला:-
पगले, ये रेलवे स्टेशन है!
जोक्स 6:
पप्पू ने अमरुद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला।
पप्पू अमरुद वाले से: इसमें तो कीड़ा है !
अमरुद वाला: ये किस्मत की बात है, क्या पता अगली बार
मोटरसाइकिल निकल जाए।
पप्पू: 2 किलो और दे दो।
जोक्स 7:
दीवार पर लिखा था
“यहां कुत्ते सुसु करते हैं!”
संता ने वहां सुसु किया और
फिर हंस कर बोला:
इसे कहते हैं दिमाग..
सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा!!
जोक्स 8:
टीचर – बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है ?
जाट – जेबरा।
टीचर – कैसे ?
जाट – वो ब्लैक एंड वाइट है ना
जोक्स 9:
टीचर: तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो।
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था।
चप्पू: आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती।
जोक्स 10:
रात में एक चोर घर में घुसा…!!
कमरे का दरवाजा खोला तो
बरामदे पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी।
खटपट से उसकी आंख खुल गई।
चोर ने घबरा कर देखा तो वह लेटे लेटे बोली:-
बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे घर के लगते हो,
लगता है किसी परेशानी से मजबूर होकर
इस रास्ते पर लग गए हो।
चलो ….कोई बात नहीं।
अलमारी के तीसरे बक्से में एक तिजोरी है
इसमें का सारा माल तुम चुपचाप ले जाना।
मगर
पहले मेरे पास आकर बैठो,
मैंने अभी-अभी एक ख्वाब देखा है।
वह सुनकर जरा मुझे इसका मतलब तो बता दो।
चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा अभिभूत हुआ
और चुपचाप उसके पास जाकर बैठ गया।
बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया:-
बेटा, मैंने देखा कि मैं एक रेगिस्तान में खो गइ हूँ।
ऐसे में एक चील मेरे पास आई और उसने…
3 बार जोर-जोर से बोला:- *पंकज! पंक़ज! पंकज!!!*
बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और मेरी आंख खुल गई।
जरा बताओ तो इसका क्या मतलब हुई?
चोर सोच में पड़ गया।
इतने में बराबर वाले कमरे से
बुढ़िया का नौजवान बेटा पंकज अपना नाम
ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और अंदर आकर चोर की
जमकर धुनाई कर दी
बुढ़िया बोली:- बस करो अब
यह अपने किए की सजा भुगत चुका।
चोर बोला:- नहीं-नहीं! मुझे और कूटो, सालों!
ताकि मुझे आगे याद रहे कि…
मैं चोर हूँ, सपनों का सौदागर नहीं।