Hindi Jokes : खूबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए बॉस के केबिन से बाहर निकली, वजह सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

आज के समय में हर एक शख्स पैसे के पीछे ऐसे भागने लगा है, कि वो खुश रहना ही भूल गया है. इंसान पैसे क्यों कमाता है? जवाब है ख़ुशी से ऐशोआराम की जिंदगी जीने के लिए, लेकिन क्या हम ख़ुशी से जी रहे हैं? अब जवाब है नहीं, क्योंकि हम इस पैसे के पीछे ऐसे भाग रहे हैं, कि अपनों को समय देना ही भूल जाते हैं और खुश रहना भी भूल ही जाते हैं.

खुश रहने के कई साधन हैं, जिनमे से एक हम आपके लिए लेकर आए हैं और वो है जोक्स, आज हम आपकों यहाँ कुछ ऐसे जोक्स दिखाएंगे जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

यहाँ देखिए आज कल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें देख कर हंसी रोकना थोड़ा मुश्किल है, तो चलिए पढ़ते हैं कुछ जोक्स और पसंद आने पर आप उन्हें अपने चाहने वालों के साथ शेयर जरुर करें, जिससे वो भी हंसे और दुसरो को भी हंसाए.

जोक्स 1:

एक दोस्त अपने दोस्त से बोलता है यार मुझे अपनी पत्नी पर शक है
कि वह मुझसे बेवफाई कर रही है ……………!
दोस्त तुझे कैसे पता ……………………?
यार कल रात वह मेरे घर पर नहीं थी!मैंने पूछा तो बोलती है अपनी सहेली के घर गई है !
पर उसकी सहेली के घर पर तो कल मैं था !

जोक्स 2:

रात को पति चुपके से बीवी के पास गया! बीवी बोली, “बच्चा जाग जाएगा!”

पति वापस!: फिर दोबारा गया बीवी बोली, “रहने दो बेटा जाग जायेगा!”

पति फिर वापस!: थोड़ी देर बाद पति फिर बीवी के पास गया इतने में बच्चा बोला, “ये फिर आ गया मम्मी!”

जोक्स 3:

संता डॉक्टर से- मेरी पत्नी की याददाश्त निहायत

वाहियात है

डॉक्टर- हर बात भूल जाती है क्या?

संता- नहीं जी, हर बात याद रखती है

जोक्स 4:

पप्पू वकील बन गया.

उसे अपना पहला केस मिला.

मुजरिम- कोशिश करना उम्रकैद हो, फांसी ना हो

पप्पू- तुम चिंता मत करो, मैं हूं ना!

पेशी के बाद कोर्ट के बाहर पत्रकार ने पूछा..

पत्रकार- क्या हुआ?

पप्पू- बहुत मुश्किल से उम्र कैद करवाई है…

जज तो रिहा कर रहा था

जोक्स 5:

स्टूडेंट(मैडम से)- महिलाओं को बच्चा कैसे होता है?

मैडम ने मासूमियत से जवाब देते हुए बोलीं- तुम बड़े हो जाओगे और शादी हो जाएगी तो रात को परी आएगी और तुम्हारी सोई हुई पत्नी के गोद में एक बच्चा सुला के चली जाएगी।

स्टूडेंट- वो हो तो वह सुहागरात का सिस्टम खत्म हो गया।

 

टीचर गुस्से में अब थप्पड़ दे थप्पड़… 

जोक्स 6:

पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली…..

चलिये, घर चल कर मैं आपकी चोट पे Moov लगा दूँगी।

पति : पर मुझे चोट कहाँ लगी है??

पत्नी: अभी हम घर भी कहाँ पहुंचे हैं????

जोक्स 7:

पत्नी-आज 3डाकू आए, मेरी इज्ज़त लूट ली
पति-तुमने उन्हें रोका नहीं
पत्नी-मैंने उन्हें बहुत रोका,
लेकिन वो बोले “अब हमें जाने दो, हम बहुत थक गए हैं.

जोक्स 8:

बस मैं एक आदमी अपने 9 बच्चों के साथ जा रहा था!
बच्चे बहुत शोर कर रहे थे!
इतने में एक बुज़ुर्ग अपनी लाठी से ठक ठक करते हुए चढ़े!
बच्चों का बाप बोला :- हज़रत आप अपनी लाठी के आगे रबड़ चढ़ा ले तो ये शोर नहीं करेगी!
बुज़ुर्ग:- अगर यही काम तू ने किया होता तो इतना शोर ना होता!!!

जोक्स 9:

पप्पू परेशान सा बैठा हुआ था…

तभी गप्पू ने पूछा- क्या हुआ भाई?

पप्पू- यार पता नहीं वो कौन से लोग हैं,

जिनके सपनों में राजकुमारी या हसीनाएं आती हैं…

 

मेरे सपनों में तो मैं कभी मर जाता हूं,

कभी गहरी खाई में गिर जाता हूं,

कभी मुझे भूत उठा के ले जाते हैं…!!!

जोक्स 10:

खूबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए

बॉस के केबिन से बाहर निकली..

साथियों ने पूछा- अरे, क्या हो गया?

सेक्रेटरी- पूछ रहा था कि शाम को फ्री हो

साथी- फिर?

सेक्रेटरी- जब कहा कि हां हूं तो पागल ने 60 पेज

की टाइपिंग करने को दे दी

 

 

 

ये भी पढ़े:

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे पर फिल्माया गया ये रोमांटिक गाना |

9 एक्ट्रेस जिनके प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया से चली पता |

प्रेग्नेंसी के दौरान अनुष्का-नताशा ने पहनी है एक जैसी ड्रेस, जाने क्या है कारण |

सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका, जानें कब, कहां, कैसे और किस कीमत पर मिलेगा |

सिर्फ सूट सलवार में ही नहीं वेस्टर्न में भी खूबसूरत दिखती हैं सपना चौधरी, देखें तस्वीरें |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *