Posted inक्रिकेट

GOLD PRICE 17 NOVEMBER: 5500 रुपये तक गिरा सोना, दिवाली के बाद मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला

Gold Price 17 November: 5500 रुपये तक गिरा सोना, दिवाली के बाद मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला

इस त्योहारी सीजन के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में उतार -चढाव जारी है। वहीं आज मंगलवार को सोने के भाव में पहले गिरावट आई, फिर देखते ही देखते कीमत में बढ़त शुरू हो गई। यही पिछले साल 50,830 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना करीब 30 रुपये की गिरावट के साथ आज 50,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। वहीं शुरुआती कारोबार में ही सोने में रिकवरी भी देखने को मिली। फिर देखते ही देखते सोने ने तेजी पकड़ ली। सोने ने कम समय में 50,888 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का स्तर छू लिया।

सोने की बढ़ी चमक

Gold Price 17 November: 5500 रुपये तक गिरा सोना, दिवाली के बाद मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला

त्योहारी सीजन के दौरान सोने-चांदी की कीमत में शानदार बढ़त देखने को मिली। वहीं दिवाली के दिन बाजार बंद रहते हैं, लेकिन एमसीएक्स पर 1 घंटे के स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग होती है, इस दौरान लोग शगुन के तौर पर सोना-चांदी खरीदते हैं। इस दौरान की गई ट्रेडिंग को लोग बेहद शुभ मानते हैं। इस 1 घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग में सोना 0.25 फीसदी करीब 300 रुपये बढ़कर 51,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन चांदी में 0.32 फीसद करीब 1000 रुपये की बढ़त देखने को मिली, जिसके बाद चांदी का नया दाम 63,940 रुपये प्रति किलो हो गया।

यह भी पढ़े: गांव के निवासियों  के हाथ लगा कुबेर का खजाना, जमीन से निकलने लगे चांदी के सिक्के

5500 तक गिर चूका है सोना

Gold Price 17 November: 5500 रुपये तक गिरा सोना, दिवाली के बाद मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला

7 अगस्त 2020 को सोने-चांदी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया था। सोने और चांदी दोनों ने ही अपना ऑल टाइम हाई रेट छुआ। इस दिन सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई का स्तर छुआ था, जबकि चांदी ने 77,840 रुपये प्रति किलो का स्तर छुआ था। सोना अब तक करीब 5500 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है, वहीं चांदी करीब 14 हजार रुपये प्रति किलो तक गिर चुकी है।

क्या सोने की कीमत में आएगी तेज़ी

Gold Price 17 November: 5500 रुपये तक गिरा सोना, दिवाली के बाद मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला

कोरोना के चलते शेयर बाजार में एक तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी। समय बीतने के साथ-साथ शेयर बाजार उस तगड़ी गिरावट से लगातार उबर रहा है। दुनिया भर के अधिकतर शेयर बाजार कोरोना की वजह से आई गिरावट से मजबूती से लड़ते हुए रिकवर कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोना अपना ऑल टाइम हाई छू कर वापस आ चुका है। आए दिन सोने के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। देखना यह होगा कि क्या सोना भी कोरोना काल से पहले वाली स्थिति में आएगा क्योंकि ये ट्रेंड देखा गया है कि शेयर बाजार मजबूत होता है तो सोना कमजोर होता है और कभी कभी इसका उल्टा भी होता है। जनवरी में सेंसेक्स 41 हजार के करीब था, तब सोने की कीमत भी 41 हजार के करीब थी।

यह भी पढ़े: 1 लाख पर मात्र 12 महीने में हुआ 27.5 लाख का मुनाफा, जानिए कैसे