Pluses Price: आम आदमी के लिए आई खुशखबरी, सस्ती हो गईं दालें, जानें कितने गिरे उड़द, चना और अरहर के भाव?

आम जनता के लिए राहत की खबर है. लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच दालों की कीमतों (Price of pulses) में गिरावट देखने को मिली है. सबसे ज्यादा गिरावट उड़द और चने की दाल (Chana prices) की कीमतों में देखने को मिली है. अप्रैल महीने में चने दाल की कीमतों में रिकॉर्ड लेवल से 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा उड़द (काली मटके) (urad price) की कीमतों में 20 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.

दाल की कीमतों में आई भारी गिरावट

Pluses Price: आम आदमी के लिए आई खुशखबरी, सस्ती हो गईं दालें, जानें कितने गिरे उड़द, चना और अरहर के भाव?

आपको बता दें कोरोना महामारी में मांग में कमी आने की वजह से दालों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. हाजिर चना की कीमतें एमएसपी के स्तर पर 5,100 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे आ गई हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाजारों में मॉडल की कीमतें (Modal prices) वर्तमान में 4,600 रुपये और 4,900 रुपये के बीच हैं.

सूत्रों के मुताबिक, निकट अवधि में चने की कीमतों पर दबाव बने रहने की संभावना है और कोविड की तीसरी लहर की संभावित गिरावट और त्योहारी सीजन से पहले मांग से कीमतों में और तेजी आने की संभावना है.

अरहर और मूंग की दाल हुई सस्ती

Pluses Price: आम आदमी के लिए आई खुशखबरी, सस्ती हो गईं दालें, जानें कितने गिरे उड़द, चना और अरहर के भाव?

उन्होंने कहा कि अरहर और मूंग जैसी अन्य दालों की कीमतों में भी नरमी आई है. इसके अलावा अग्रवाल ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की प्रगति के आधार पर चना बाजार में सुधार हो सकता है. वायदा बाजार में पिछले कुछ सत्रों में चना कमजोर हुआ है.

"