Posted inक्रिकेट

IMD Weather Report: दिल्‍ली -NCR में रहेगा सूखा मगर यूपी समेत इन राज्‍यों में आज जमकर होगी बारिश

Imd Weather Report: दिल्‍ली -Ncr में रहेगा सूखा मगर यूपी समेत इन राज्‍यों में आज जमकर होगी बारिश

मॉनसून जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, उससे दिल्‍ली -एनसीआर समेत उत्‍तर भारत को जल्‍द राहत मिल सकती है। हालांकि इस हफ्ते उत्‍तर-पश्चिम भारत में ज्‍यादातर जगहों पर कड़ी धूप रहेगी जिससे अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूर्वी भारत और उत्‍तरी प्रायद्वीप के बाकी तरफ बढ़ रहा है। जल्‍द ही यह बिहार, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश तक पहुंच जाएगा।

इस हफ्ते एमपी, बिहार, यूपी तक आ जाएगा मॉनसून

Imd Weather Report: दिल्‍ली -Ncr में रहेगा सूखा मगर यूपी समेत इन राज्‍यों में आज जमकर होगी बारिश

सोमवार शाम के अपडेट में IMD ने बंगाल की खाड़ी में 11 जून के कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई है। इसका असर मॉनसून पर दिखेगा। IMD का कहना है कि 11 जून तक मॉनसून महाराष्‍ट्र के बाकी हिस्‍सों (मुंबई समेत), तेलंगाना, आंध्र प्रदेश तक पहुंच जाएगा। इसके 11-13 जून के बीच ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश के कुछ हिस्‍सों और गुजरात तक पहुंचने का अनुमान है।

दिल्‍ली-एनसीआर में ऐसा होगा मौसम

IMD ने 5 दिनों का जो मौसम बुलेटिन जारी किया है, उसमें दिल्‍ली-एनसीआर को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही। 11 जून तक आसमान साफ रहने के साथ-साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच सकता है जबकि न्‍यूनतम तापमान 26-28 डिग्री के बीच रहेगा। रविवार (13 जून) से मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग ने 13 और 14 जून को गरज के साथ बारिश का अनुमान लगाया है।

मौसम विभाग ने की ये भविष्‍यवाणी

Imd Weather Report: दिल्‍ली -Ncr में रहेगा सूखा मगर यूपी समेत इन राज्‍यों में आज जमकर होगी बारिश

IMD के मुताबिक, पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्‍सों और उससे सटे मध्‍य भारत में 10 जून के बाद से अच्‍छी-खासी बारिश होगी। 10 और 11 जून को ओडिशा और बंगाल के गंगा किनारे वाले इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। 11 जून को झारखंड में और 11-12 जून को पूर्वी मध्‍य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है। 11 से 13 मई के बीच कोंकण और गोवा, मध्‍य महाराष्‍ट्र, दक्षिणी गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और केरल में जमकर बारिश के आसार हैं।

 

Read More:

सरसों तेल की कीमत में फिर आई तेजी, अब 1 लीटर के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत |

महिला कैंडिडेट्स से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है? मिला ये जवाब |

शादी के बाद पहली रात को पति बहुत कंफ्यूज था |

लक्ज़री लाइफस्टाइल में अंबानी को भी मात देते हैं परेश रावल |

शाहरुख खान और गौरी खान को बेटी सुहाना खान के लिए मिला मैरिज प्रपोजल |