नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच लंबे समय तक रेल सुविधा बंद रहा. इसके बाद रेलवे ने धीरे–धीरे ट्रेनों को पटरियों पर उतारना शुरू किया. यात्री मांग बढ़ने पर रेलवे लगातार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है. वहीं, लंबी वेटिंग लिस्ट वाले व्यस्त रूट्स पर क्लोन ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. वही त्योहार पर घर जाने वालों के लिए बुरी खबर है. रेलवे ने 6 फेस्टिवल स्पेशल और 2 स्पेशल क्लोन ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
क्लोन ट्रेन अगले आदेश तक रद्द
रेलवे ने कहा है कि ये दोनों स्पेशल क्लोन ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द रहेंगी. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 04421 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 2, 5 और 7 नवंबर के लिए रद की गई है.रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ जाने वाली गाड़ी संख्या 04422 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 1, 4 और 6 नवंबर के लिए रद कर दी है.साथ ही बताया कि इन ट्रेनों को ऑपरेशनल कारणों से रद्द किया गया है. इनमें पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 03293 क्लोन स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से रद कर दी गई है. इसी तरह नई दिल्ली से राजेंद्र नगर जाने वाली गाड़ी संख्या 03294 क्लोन स्पेशल डेली भी 2 नवंबर से अगले आदेश तक रद्द करने का फैसला किया गया है.
फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से 8 नवंबर तक रद
नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जानो वाली गाड़ी संख्या 04401 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 2 और 5 नवंबर को रद्द रहेगी. वहीं, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली आाने वाली गाड़ी संख्या 04402 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 3 और 6 नवंबर के लिए रद की गई है. दिल्ली से बठिंडा जाने वाली गाड़ी संख्या 04519 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर तक रद्द रहेगी. इसके अलावा बठिंडा से नई दिल्ली पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 04520 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से 8 नवंबर तक रद रहेगी.