फाईव स्टार होटल में मुंबई पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई है, जिसमें पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. सेक्स रैकेट की छापेमारी के दौरान बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के साथ-साथ इंटरनेशनल की डांसर को भी पकड़ा गया. मुंबई पुलिस द्वारा आज कार्यवाही के दौरान इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ.
खबरों के मुताबिक पुलिस ने जब होटल में छापेमारी की तो सेक्स रैकेट में बॉलीवुड की एक अभिनेत्री को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 2 टेलीविजन की दुनिया की एक्ट्रेस और एक इंटरनेशनल बैले डांसर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा कार्यवाही चालू रखी गई और इसी दौरान सेक्स रैकेट चलाने वाले पूरे गिरोह को भी पकड़ा जा चुका है.
अलग-अलग होटलों में चलाते थे सैक्स रैकेट का धंधा
बताया जा रहा है कि सेक्स रैकेट में गिरफ्तार की गई बैले डांसर मुंबई के अलग-अलग होटलों में सेक्स रैकेट का धंधा करती है. यह लोग टेलीविजन की दुनिया की भी छोटी-मोटी अभिनेत्रियों को निशाना बनाते हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को भी इसी में शामिल करते हैं. जो कम पैसे में यह धंधा करने के लिए तैयार हो जाती है. जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई तीनों लड़कियों ने इस बंदे का सौदा करने के लिए 10-10 लाख लिए है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद मुंबई पुलिस ने देह व्यापार का मामला दर्ज कर दिया है. दरअसल मुंबई पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि इस होटल में कई दिनों से सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस खुद ग्राहक बनकर मामले की जांच करने पहुंच गई. पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस को यह मामला साफ हो गया कि, यहां पर सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा है तो पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया.
छापेमारी के दौरान तीन और गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने मामले के खिलाफ एक्शन लेते हुए छापेमारी की. इसके बाद पुलिस को सफलता हासिल हुई. अभिनेत्रियों के साथ साथ इसमें तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल पुलिस ने अपनी कार्यवाही आगे भी जारी रखी है.