लालबहादुर शास्त्री को भूले नहीं हैं नरेंद्र मोदी, सम्मान में कही ये बात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री सादगी के प्रतीक थे और उन्होंने अपना जीवन देश के कल्याण की खातिर जिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर लिखा है कि, ‘लाल बहादुर शास्त्री जी विनम्र और दृढ़ व्यक्ति थे। वह सादगी के प्रतीक थे और उन्होंने राष्ट्र के कल्याण के लिए जीवन जिया। हम उन्हें उनकी जयंती पर याद करते हैं और उन्होंने भारत के लिए जो कुछ भी किया, उसके कारण उनके प्रति बहुत आभारी हैं।’

पीएम मोदी, शास्त्री के स्मारक विजय घाट भी गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दें कि शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे, उनका जन्म साल 1904 में यूपी में हुआ था। उन्होंने उनके ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे के लिए खूब याद किया जाता है’।

PM मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

लालबहादुर शास्त्री को भूले नहीं हैं नरेंद्र मोदी, सम्मान में कही ये बात

वहीं आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी जयंती है। पीएम मोदी इस मौके पर राजघाट गए थे और गांधी को उनकी 151वीं जयंती पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उनके जीवन एवं विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1311843987532050437?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1311843987532050437%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.webdunia.com%2Fnational-hindi-news%2Fpm-modi-tributes-to-mahatma-gandhi-and-lal-bahadur-shashtri-120100200009_1.html

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘हम गांधी जयंती के अवसर पर अपने प्रिय बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कामना करते हैं कि समृद्ध और दयालु भारत बनाने में बापू के आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते रहें।’ आगे पीएम मोदी ने कहा कि गांधी ने ऐसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना देखा था, जहां हर गांव आत्मनिर्भर है।

लाल बहादुर शास्त्री के इन विचारों से देश को मिलेगा नया नजरिया

लालबहादुर शास्त्री को भूले नहीं हैं नरेंद्र मोदी, सम्मान में कही ये बात

दुनिया को ‘जवान जय किसान’ का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के विचार आज के युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। आज शास्त्री हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके ये महान विचार हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

जब स्वतंत्रता व अखंडता खतरे में हो, तो पूरी शक्ति से उस चुनौती का मुकाबला करना ही कर्तव्य होता है, हमें एक साथ मिलकर अपेक्षित बलिदान के लिए दृढ़तापूर्वक तत्पर रहना है।

आज़ादी की रक्षा करना केवल सैनिकों का काम नहीं है, इसके लिए पूरे देश को मजबूत होना होगा।

जो देश पर शासन करते हैं, उन्हें यह देखना चाहिए कि लोग प्रशासन पर किस तरह की प्रक्रिया देते हैं। अंतत: जनता ही मुखिया होती है।

मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार ये होना चाहिये कि समाज में एकता रखी जाए, ताकि वो विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ आगे बढ़ सके।

कानून का सम्मान किया जाना चाहिए, ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार और मजबूत रहें।

अगर कोई एक इंसान भी ऐसा रह गया, जिसे किसी रूप में अछूता कहा जाए, तो भारत को अपना सिर शर्म से नीचे झुकाना पड़ेगा।

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

श्रद्धा कपूर को स्कूल में इस लड़के ने किया था प्रपोज, जानिए कौन है ये |

रूस को वैक्सीन के ट्रायल में मिली सफलता, जानें कब तक आएगी |

सोनू सूद के नाम पर खुला रेस्टोरेंट, एक्टर ने की ये मांग |

बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर में हो जाते हैं कन्फ्यूज तो जान लीजिये ये 3 अंतर |

बॉबी देओल में आज भी कायम है धर्मेन्द्र का ये खौफ, पहली बार खोला राज |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *