साल 2020 का सबसे पहला सूर्य हण कल लगेगा वैज्ञानिकों के अनुसार सूर्य ग्रहण एक फ़ायर रिंग / चूड़ामणि की तरह नजर आएगा यह सूर्यग्रहण कुछ राशियों पर ग्रसकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव डालेगा ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के दौरान मंदिरो के पट बंद रखना चाहिए. सूतक काल ख़त्म होने के बाद मूर्तियों को गंगाजल से नहलाना चाहिए फिर पूजा अनुष्ठान करना चाहिए.
कब से कब तक रहेगा सूतक कल –
कल 21 जून 2020 को सूर्य ग्रहण प्रातः कल 9 :15 से शुरू होगा व 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा सूतक काल 6 घंटे तक रहेगा यह एक लम्बे समय का का ग्रहण है, जिसके कारण यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
कौन कौन से कार्य न करें-
सूतक काल दौरान धार्मिक स्थल बंद रहते हैं, घर में भी पूजा पाठ न करे भगवान की मूर्तियों को भी नहीं छूना चाहिए.
ग्रहण काल के दौरान बालों पर कंघी करना, दांतून करना या नाखून काटना जैसे कार्य नहीं करना चाहिए.
ईश्वर का ध्यान करें, जिससे आप पर कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़े.
किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ का सेवन न करें. हालांकि ग्रहण के नियम का यह नियम बच्चों, बीमार लोगों और बुजुर्गों पर लागू नहीं होता.
गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान बाहर नहीं निकलना चाहिए, क्योंकि बच्चे पर शारीरिक व मानसिक गतिविधियों पर असर पड़ता है.
किसी व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आप पाप के ज्यादा भागीदार बनते हैं.
सूतक काल में मांस-मछली, शराब या सिगरेट आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.
किसी भी तरह का नया काम या शुभ कार्य करने से परहेज करना चाहिए. घर मकान का निर्माण, वाहन की खरीदारी या शादी-विवाह जैसे कार्य नहीं करना चाहिए.
ग्रहण काल में घर में बनायीं हुई चीज़ जैसे खाद्य पदार्थो में कुश ,तुलसी को खाने में डालना चाहिए भगवान् का ध्यान करें
किस-किस राशि पर पड़ेगा प्रभाव-
मिथुन राशि-
मिथुन राशि में ही ग्रहण लग रहा है. जिस समय ये ग्रहण लग रहा है इस नक्षत्र का स्वामी मंगल होगा.
मेष राशि-
धन की परेशानी बहुत ज्यादा होगी. साथ ही संतान के प्रति आपकी चिंता भी बढ़ेगी. ग्रहणकाल के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें.
वृष राशि-
इस राशि वालों को भी धन की परेशानी रहेगी. देवीआराधना करें और अन्न का दान करें.
मिथुन राशि-
व्यर्थ की चिंताएं बनी रहेंगी और धन खर्च होगा. लड़ाई-झगड़े से बचकर रहें. सूर्य के मंत्रों का जाप करें और मूंग की दाल का दान करें.
कर्क राशि-
विदेश से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. काम में किसी तरह की बाधा ना आए इसके लिए शिव की पूजा करें और शिव के मंत्रों का जाप करें खासतौर से महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें.
सिंह राशि-
मित्रों से लड़ाई-झगड़ा हो सकता है, सूर्य के बीज मंत्र का जाप जरूर करें.
कन्या राशि-
आप कार्य करना चाहेंगे लेकिन चिंताओं के कारण कार्य नहीं कर पाएंगे. ऐसे में गणेश और सूर्य की पूजा करें.
तुला राशि-
आप अपने कार्यों को चाह कर भी नहीं कर पाएंगे. क्रोध बहुत आएगा विष्णु के मंत्रो का जाप करें. इससे आपको लाभ होगा.
वृश्चिक राशि –
परिवार की समस्या से परेशान रहेंगे. सुंदरकांड का पाठ करने से आपकी समस्याएं दूर हो सकती है.
धनु राशि –
इस राशि के लोग किसी रोग से परेशान हो सकते हैं. किसी से लड़ाई-झगड़ा भी हो सकता है. ऐसे में महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें. शिव की उपासना जरूर करें.
मकर राशि –
कोई रोग आपको परेशान कर सकते हैं. शनि की शांति के लिए पूजा-अर्चना जरूर करें और शनि के मंत्रों का जाप करें. काले तिल का दान करें.
कुंभ राशि
सबसे अधिक धन आप ही की राशि को मिलने वाला है.. किसी तरह के धोखे से बचने के लिए शनिदेव की आराधना जरूर करें. उड़द की दाल का दान करें.
मीन राशि
इस राशि के लोगो को आर्थिक संकट परेशान कर सकता है. विष्णु सहस्रनाम का पाठ जरूर करें. चने की दाल का दान करें. ऐसा करने से लाभ होगा.
HindNow Trending: लॉकडाउन के बाद दोबारा शुरू हो रहे कपिल शर्मा शो | कानपुर में 50 लड़कियों के संक्रमित पाए गए | कांग्रेस ब्लॉक और ग्रामसभा तक लेके जाएगी घोटालों और भ्रष्टाचार का सच | सूर्य ग्रहण के दौरान क्या खा सकते हैं | ये पांच सरल योगासन करके आप रहेंगे चुस्त और सेहतमंद