बर्तन बेचने वाले की बेटी बनी बिना कोचिंग के Ias, पिता का सिर हुआ गर्व से उंचा

कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है ये तो हम सब ने सुना है लेकिन इस कहावत को सच किया है मामूली से दुकानदार की बेटी ने । इस बेटी ने सपनों को  केवल सो कर देखा ही नहीं बल्कि उनको पूरा करने की भी ठानी और आज सफलता के शिखर पर अपना नाम लिख चुकी है। इस बेटी का नाम नमामि बंसल है, जिसने घर की स्थिति को देखते हुए बिना कोचिंग किए अपने सपनों को पूरा किया। ऐसा हमेशा कहा जाता है कि सभी सुख-सुविधाओं में रहने वाले बच्चे वो नहीं कर पाते जो गरीबी से जूझते हुए बच्चे कर जाते है। उस उदाहरण को नमामि ने बिलकुल सच कर दिखाया है।

कौन है ये नमामि बंसल

बर्तन बेचने वाले की बेटी बनी बिना कोचिंग के Ias, पिता का सिर हुआ गर्व से उंचा

नमामि बंसल लाजपत राय मार्ग ऋषिकेश की निवासी हैं। इनके पिता राजकुमार बंसल का ऋषिकेश में ही बर्तन की दुकान है। नमामि ने बिना कोचिंग किए घर पर पढ़ाई कर के यूपीएससी की परीक्षा पास की । नमामि के पिता राजकुमार बंसल ने बताया कि जब उनको फोन में बेटी के आईएएस बनने की खबर मिली तो वो खुशी से झूम उठे।

बतातें चलें कि नमामि ने अपनी प्राथमिक स्तर से लेकर इंटर तक की शिक्षा एनडीएस गुमानीवाला से ली है। नमामि के दसवीं में इनके 92.4 प्रतिशत अंक आए थे और इंटर में इनके 94.8 प्रतिशत अंक आए थे। इतने अच्छे अंक लाकर इन्होंने ऋषिकेश का नाम रोशन किया था।

 गोल्ड मेडल से सम्मानित की गई नमामि

बर्तन बेचने वाले की बेटी बनी बिना कोचिंग के Ias, पिता का सिर हुआ गर्व से उंचा

एमए में ओपन यूनिवर्सिटी की नमामि बंसल टॉपर रही हैं। नामामि को राज्यपाल के. के पाल द्वारा 17 अप्रैल 2017 को गोल्ड़ मेंडल से सम्मानित किया गया। नमामि बंसल ने यह बताया था कि परीक्षा पास करने के लिए उन्होंने किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं ली है। इंटरनेट की सहायता से इन्होंने विषयों की तैयारी की थी। अपने दम पर इन्होंने परीक्षा पास की है।

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

उद्धव ठाकरे व उनके बेटे आदित्य की बढ़ी मुश्किलें, 6 महीने की हो सकती है जेल |

पहली बार एक रोबोट ने की कैंसर की सर्जरी, डॉक्टरों की उम्मीदों से परे आया ये परिणाम |

कैमरा देख अजीब हरकतें करने लगे तैमूर, करीना को कंट्रोल करना हुआ मुश्किल |

कंगना रनौत ने की अनुराग के गिरफ्तारी की मांग, हो सकती है जेल |

फ्लिपकार्ट बिग सेल: Realme X50 Pro 5G के साथ-साथ कई और स्मार्टफोन पर 3000 तक छुट |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *