Such-Hindu-Famous-Temples-Of-India-Where-Non-Hindus-Are-Prohibited-From-Visiting

5. लिंगराज मंदिर

Lingaraja Temple

उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में बना लिंगराज मंदिर (Lingaraja Temple) बहुत प्रसिद्ध (Hindu Famous Temple) है। मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं लेकिन इस मंदिर में केवल हिंदू धर्म के लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति है। इस मंदिर में विदेशों से भी लोग दर्शन के लिए आते थे, लेकिन 2012 में एक विदेशी पर्यटक ने यहां आकर मंदिर के अनुष्ठानों को बाधित कर दिया, जिसके बाद मंदिर के ट्रस्ट बोर्ड ने गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया।

यह भी पढ़ें: 40 साल की उम्र भी पार कर चुके हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन अभी भी नहीं लेना चाहते संन्यास, युवाओं के लिए बने हुए हैं ग्रहण

राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए केएल राहुल,14 शतक लगाने वाले खिलाड़ी ने ली जगह