आईपीएल की शुरूआत हो चुकी है। हर टीम अपना अपना बेस्ट देने की कोशिश में लगी हुई है। ऐसे मे जीतने की होड़ में सब लगे हुए है। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाल में खेले गए मैच में धोनी की सेना हार हो गई थी। छह दिन के अंतराल के बाद मैदान में उतरी सीएसके से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन टीम अपने प्लान को इंप्लीमेंट करने में एक बार फिर विफल रही।
हालांकि इस मैच में एम एस धोनी 47 रनों की नाबाद पारी के बावजूद विकेट के बीच रन दौड़ने में मुश्किलों का सामना करते दिखे। बाद में धोनी ने टीम की हार की वजह बताते हुए कहा था कि दुबई में मौसम बहुत सूखा होने के कारण उन्हें थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ा। परंतु इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने धोनी की नाम लिए बिना आलोचना की।
क्या था इरफान पठान का ट्वीट
Age is just a number for some and for others a reason to be dropped…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 3, 2020
इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा कि उम्र कुछ लोगों के लिए केवल संख्या है, लेकिन कुछ को टीम से हटाने की वजह बनती है।’
10000000 percent agree with you. @IrfanPathan https://t.co/3RtQB6IKAd
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 3, 2020
वेटरन स्पिनर हरभजन सिंह ने इरफान के इस ट्वीट पर उनका समर्थन करते हुए कहा कि इरफान की बातों से मैं 10,00,000 प्रतिशत सहमत हूं।
ट्वीट से झलकी हरभजन की नाराजगी
इरफान के ट्वीट पर हरभजन के रिट्वीट करने से ये साफ जाहिर हो रहा है कि हरभजन धोनी से नाराज है। आपको बता दें इस बार हरभजन सिंह आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में सीएसके का साथ छोड़ा था। जिसके बाद से ही टीम के साथ उनके विवाद होने की पुष्टि की गई है। हालांकि इस पर कुछ विशेष जानकारी मौजूद नहीं है।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मोहाली में मैच में धोनी की सेना हार गई थी। 6 दिन के अंतराल के बाद मैदान में उतरी थी सीएसके और इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन टीम अपने प्लेन को इंप्लीमेंट करने में एक बार फिर विफल रही।