शानदार फीचर्स के साथ भारत में लांच हुआ Oneplus 9Rt, जानिए कीमत और खूबियां

OnePlus 9RT को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया गया है. कंपनी ने डिवाइस को मार्केट में OnePlus 9R के अपग्रेड वर्जन के तौर पर पेश किया है. फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिए गये है. तो चलिए नजर डालते है फोन के फीचर्स पर.

OnePlus 9RT की कीमत

Oneplus 9Rt

कंपनी ने OnePlus 9RT को दो मॉडल में पेश किया है. वहीं, इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 42,999 रुपए है. वहीं,  12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को 46,999 की कीमते के साथ लांच किया गया है. फोन की बिक्री 17 जनवरी से शुरू होगी. फोन को आप हैकर ब्लैक और नैनो सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते है. इसे कंपनी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट, रिटेल स्टोर और Amazon से खरीदा जा सकेगा।

OnePlus 9RT के फीचर्स

वनप्लस के लेटेस्ट फ्लैगशिप एडिशन OnePlus 9RT में सामने 6.62-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले इस्तेमाल की गयी है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 1300 निट्स ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 के सपोर्ट के साथ आती है.

Oneplus

बता दें कि OnePlus 9RT डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित OxygenOS 11 पर रन करती है. बायोमैट्रिक के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी आता है. फोटोग्राफी के लिए OnePlus 9RT में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी सेंसर 16MP के अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP के मैक्रो लेंस के साथ दिया गया है. रियर कैमरा सेटअप OIS, EIS, 4K विडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर सपोर्ट करता है. सामने की तरफ विडियो कालिंग के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए यहाँ 5G SA/NSA, 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11ax (2.4/5GHz), ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस + GLONASS, USB 3.1, NFC को भी शामिल किया गया है. 4,500mAh की बैटरी 65W वायर चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़े:

Xiaomi ला रहा है 108MP प्राइमरी सेंसर वाला शानदार Redmi Note 11S स्मार्टफोन, जानिए खूबियां

मात्र 1 रुपये में मिल रहा है Google Nest Hub 2nd gen, इसकी सहायता से अपने पूरे घर को बनाए स्मार्ट होम

Oppo का धमाका बेहद ही कम दाम में लांच किया Oppo A16K लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानें खूबियां

"