ईशा तलवार
ईशा तलवार

नई दिल्ली: मिर्जापुर 2 अपनी रिलीज से ठीक एक दिन पहले ही स्ट्रीम होने लगा है. लेकिन ये एक दिन पहले ही रिलीज हो गई. मिर्जापुर के दूसरे सीजन में कई किरदार तो पुराने ही हैं, वहीं कुई नए लोगों भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. इसमें विजय वर्मा , प्रियांशु पुल्ली और ईशा तलवार हैं. ईशा तलवार का किरदार काफी चर्चा में है. वे साड़ी पहने और सर आंचल लिए नजर आ रही हैं. कौन हैं ईशा तलवार. आज जानते हैं

ईशा तलवार मिर्जापुर 2

मिर्जापुर 2 में साड़ी पहने नजर आ रही ये महिला कौन?

ईशा तलवार मिर्जापुर 2 में अहम किरदार में नजर आ रही हैं. इनका रोल काफी इंट्रेस्टिंग है. बता दें, मिर्जापुर 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 अक्टूबर को ही रिलीज हो गया है. वैसे तो 23 अक्टूबर को ये वेब सीरीज रिलीज होनी थी, लेकिन ये एक दिन पहले ही रिलीज हो गई.

मिर्जापुर 2 में साड़ी पहने नजर आ रही ये महिला कौन?

मिर्जापुर 2 में ईशा एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं. वे साड़ी पहने घरेलू महिला के किरदार में नजर आ रही हैं.

ईशा की फिल्म कामयाब

ईशा तलवार

बीते दिनों ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ईशा की फिल्म कामयाब रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में संजय मिश्र भी अहम किरदार में थे.

ईशा का ट्यूबलाइट फिल्म

ईशा तलवार

कई फिल्मों में ईशा ने काम किया है. ईशा ने ट्यूबलाइट फिल्म में माया का किरदार निभाया है

आर्टिकल 15

ईशा तलवार

आर्टिकल 15 में भी ईशा नजर आई थीं. इस फिल्म में ईशा ने अदिति रंजन का रोल प्ले किया था.

मिर्जापुर 2 में ईशा का अलग रोल

ईशा तलवार

मिर्जापुर 2 में ईशा का किरदार लोगों को कितना पसंद आता है, ये देखने वाली बात होगी. ईशा भी काफी बेसब्री से लोगों के रिस्पॉन्स का इंतजार कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने चुलबुली लड़की के किरदार ही अदा किए हैं.

ये भी पढ़े:

मिर्ज़ापुर 2 के भौकाल देखने को हो जाये तैयार, जाने कैसे और कहा देख सकते |

 मिर्जापुर 2 के बायकॉट की उठी मांग तो दिव्येंदु शर्मा ने कही ये बात |

 मिर्जापुर 2 का ट्रेलर आ गया, आपने नहीं देखा तो यहाँ देखें |

 मोगेम्बो के लुक में नजर आएंगे मिर्जापुर 2 में कालीन भईया |

मिर्जापुर सीजन 2  में और होगा मुन्ना त्रिपाठी का खौफ, मेकर्स ने किया ये खुलासा |