घर की छत पर बना दिया स्कॉर्पियो, कारण जानकर हो जायेंगे हैरान, आनंद महिन्द्रा ने कहा

कहते है लगाव एक ऐसी चीज है जो जब किसी से हो जाती है तो इंसान कुछ भी करने को तैयार हो जाता है इतना कि हम किसी भी कीमत पर उन्हें छोड़ने नहीं चाहते. बिहार का एक बंदा अपने इस तरह के लगाव को अलग लेवल पर लेकर गया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. दरअसल, बिहार के इस शख्स ने अपनी पहली कार महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी दिखने वाली पानी की टंकी बनवाई है.

घर की छत पर खड़ा है स्कॉर्पियो

घर की छत पर बना दिया स्कॉर्पियो, कारण जानकर हो जायेंगे हैरान, आनंद महिन्द्रा ने कहा

जानकारी के मुताबिक बिहार के भागलपुर के रहने वाले इन्तसर आलम ने अपनी पहली कार के रूप में महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदी थी. अब उनकी पहली स्कॉर्पियो का एक मॉडल उनके चार मंजिला घर की छत पर खड़ा है. उनका मॉडल एक असली महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसा दिखता है. इस पर इन्तसर की पहली कार के समान नंबर प्लेट भी है. यह मॉडल बतौर पानी की टंकी के रूप में इन्तसर के घर की छत पर मौजूद है.

पत्नी का था आइडिया

घर की छत पर बना दिया स्कॉर्पियो, कारण जानकर हो जायेंगे हैरान, आनंद महिन्द्रा ने कहा

मिली जानकारी के मुताबिक पानी की टंकी का आइडिया इन्तसर की पत्नी को आया, उनकी पत्नी ने आगरा की यात्रा पर एक समान मॉडल देखा था.

घर की छत पर बना दिया स्कॉर्पियो, कारण जानकर हो जायेंगे हैरान, आनंद महिन्द्रा ने कहा

जिसे देखने के बाद जब वो घर लौटी तो उन्होंने अपने पति के साथ डिजाइन की डिटेल्स शेयर की. इन्तसर अपनी पहली कार जैसा कुछ बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने आगरा से श्रमिकों की व्यवस्था की. इस पूरे प्रोजेक्ट में इन्तसर ने करीब 2.5 लाख रुपए खर्च किए हैं.

आनंद महिन्द्रा को भी किया प्रभावित 

घर की छत पर बना दिया स्कॉर्पियो, कारण जानकर हो जायेंगे हैरान, आनंद महिन्द्रा ने कहा

अपने इस काम से इन्तसर ने आनंद महिन्द्रा को भी प्रभावित किया. आनंद महिंद्रा ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, स्कॉर्पियो घर की छत पर चमक रही है. पहली गाड़ी के प्रति प्यार को हम सलाम करते हैंघर के मालिक के लिए मेरा सम्मान.

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

चयन बोर्ड द्वारा इस पुराने नियम से होगी 15508 शिक्षकों की भर्ती, लाहौर तक की डिग्री होगी मान्य |

कमलनाथ ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा कुत्ता… जुबानी जंग जारी |

सरदार पटेल की कंगना ने की तारीफ़, गांधी और नेहरु पर साधा निशाना |

महेश भट्ट ने बताया क्यों उन पर झूठे आरोप लगा रही हैं लवीना लोध |

विकास दुबे को पकड़वाना मंदिर के पुजारी के लिए बना मुसीबत, बताई व्यथा |