मुंबई : सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही सोना और चांदी के दामों में उछाल हुआ है. देशभर के बाजारों में सोने-चांदी के दाम तेजी के साथ खुले। गोल्ड में एक बार फिर भारी उछाल आया है. 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे उछाल हुआ है. तो वहीँ चांदी की कीमतों में भी अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है. 24 कैरेट सोना का भाव शुक्रवार के मुकाबले 228 रुपये महंगा खुला। आज सुबह सोने का रेट 51405 रुपये पर पहुंच गया. वहीं शुक्रवार के मुकाबले चांदी 1682 रुपये प्रति किलो मजबूत होकर 66516 रुपये पर खुली।
सोमवार को देशभर के बाजारों में सोने-चांदी के भाव कुछ इस प्रकार
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक सोमवार को देशभर के बाजारों में सोने-चांदी के भाव कुछ इस प्रकार रहे…
धातु 31 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 28 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51405 51177 228
Gold 995 (23 कैरेट) 51195 50972 223
Gold 916 (22 कैरेट) 47083 46878 205
Gold 750 (18 कैरेट) 38551 38383 168
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30070 29939 131
Silver 999 66516 Rs/Kg 64834 Rs/Kg 1682 Rs/Kg
वेबसाइट द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है. वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है.
पिछले सप्ताह सोने-चांदी में रही नरमी
अन्य देशों में धातुओं की कीमत में तेज़ी आई थी लेकिन इसके बावजूद घरेलू स्तर पर पिछले सप्ताह सोने-चांदी में नरमी रही. ल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में पिछले सप्ताह 567 रुपये यानी 1.09 प्रतिशत पर आकर रुका और शेयर बाज़ार बंद होते समय 51,448 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ.
सितंबर का सोना मिनी वायदा भी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,050 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. ऐसा ही हाल कुछ चांदी का भी रहा. चांदी 1,091 रुपये यानी 1.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,976 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया और नवंबर का चांदी मिनी वायदा भी 1.05 फीसदी लुढ़ककर सप्ताहांत पर 68,836 रुपये प्रति किलोग्राम रही.
पिछले साप्ताह भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले रहा करीब दो प्रतिशत मजबूत
पिछले सप्ताह भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले करीब दो प्रतिशत मजबूत हुआ. पुरे सप्ताह के दौरान 144 पैसे मजबूत हुआ और अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 73.40 रुपये का बिका. समीक्षाधीन सप्ताह में लंदन में सोना हाजिर 24.07 डॉलर चमककर सप्ताह के अंत में 1964.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया. वहीं दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 25.6 डॉलर की बढ़त के साथ 1,972.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया. अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.75 डॉलर यानी मजबूत हुई और सप्ताह के अंत में 27.52 डॉलर प्रति औंस बिकी.