World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में 10 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश खेला गया। इंग्लैंड ने 137 रनों के विशाल अंतर से इस मैच को जीत लिया। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने थी। इस कांटे की टक्कर में पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका को 6 विकेटों से मात दे दी। जीत के बाद इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों टीमों को 2-2 अंक प्राप्त हुए। ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में क्या कुछ बदलाव आया है, आइए एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराकर पहली जीत दर्ज की

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में इंग्लैंड और बांग्लादेश (ENG vs BAN) के बीच विश्व कप 2023 का मैच खेला गया। टॉस जीता था बांग्लादेश की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला बाद में आत्मघाती साबित हुआ। पहले खेलने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 364 रनों का स्कोर खड़ा किया। डेविड मलान ने 107 गेंदों में 140 रन ठोका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। शुरुआत से ही उनकी पारी लड़खड़ाती चली आई। उनके चार बल्लेबाज केवल 49 रनों के स्कोर पर गिर गए। लिट्टन दास (76) और मुशफिकुर रहीम (51) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। अंत में बांग्लादेश की पूरी टीम 48.2 ओवर में महज 227 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इस जीत के बाद इंग्लैंड का वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में खाता खुल गया।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में खाता खोला, कमजोर टीम के खिलाफ धावा बोला, बांग्लादेश को 137 रनों से बुरी तरह रौंदा
पाकिस्तान ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में आज यानि 10 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका (SL vs PAK) की टीमों की टक्कर हुई। सिक्का उछला और श्रीलंका के पक्ष में गिरा। कप्तान दसुन शनाका ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उनके दो विकेट केवल 37 रनों पर गिर गए। हालांकि इसके बाद अब्दुल्ला शफीक (113) और मोहम्मद रिजवान ने मिलकर अपनी टीम को 6 विकेटों की शानदार जीत दिला दी। इस जीत से पाकिस्तान को दो अंक प्राप्त हुए। इस जीत के बाद पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में लंबी छलांग लगाई है।
वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में उलटफेर

तमाम क्रिकेट फैंस के लिए 10 अक्टूबर का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया जहां उन्हें एक से बढ़कर एक दो मुकाबले देखने को मिले। पहले मैच में इंग्लैंड और बांग्लादेश की भिड़ंत हुई जहां इंग्लैंड ने बाजी मारी। वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया जिसे पाक टीम ने अपने नाम किया। इन दोनों मुकाबलों के बाद वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है। इंग्लैंड की टीम अब अंक तालिका में दो मैचों में एक जीत एक हार सहित दो अंकों के साथ पाचवें स्थान पर है। वहीं दो मैचों में दो जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तान टीम अब न्यूजीलैंड के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया एक मैच में दो जीत के बाद वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में चौथे स्थान पर आ गई है। 11 अक्टूबर को भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा।