Team India: भारत ऐसा देश है जहां किसी की अन्य खेल की तुलना में क्रिकेट की लोकप्रियता अधिक है। यहां का बच्चा बड़ा होकर भारत के लिए क्रिकेट खेलना का सपना देखता है। शायद यही वजह है हमारे देश में हर साल सैकड़ों क्रिकेटर अपनी प्रतिभा से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल जाती है तो कुछ गुमनामी के साए में कहीं खो जाते हैं। ऐसे ही एक क्रिकेटर का नाम है एस श्रीसंत (S. Sreesanth)। टीम इंडिया का यह पूर्व तेज गेंदबाज आजकल यूएस मास्टर्स टी10 लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
यूएस मास्टर्स टी10 लीग खेलने पहुंचे श्रीसंत

टीम इंडिया (Team India) में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कभी भी कमी नहीं होती। इसका कारण यह है कि भारत में क्रिकेट का खेल सबसे ज्यादा खेली और देखी जाती है। यही वजह है कि भारतीय टीम में हर साल युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों का पर्दापण होता है। दूसरी तरफ हर साल कई ऐसे क्रिकेटर होतें हैं जो टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर अपना देश छोड़ दूसरे देश के लिए खेलना शुरु कर देते हैं। भारत को 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले एस श्रीसंत (S. Sreesanth) भी इस समय एक विदेशी लीग जिसका नाम यूएस मास्टर्स टी10 है, उसमें खेल रहे हैं। बता दें कि वह मॉरिसविले यूनिटी इनिंग्स की टीम का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, 6 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 3 ऑलराउंडर व 4 गेंदबाजों को मिला मौका
कुछ ऐसा रहा पूर्व भारतीय क्रिकेटर का करियर

क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया (Team India) के अदर कई ऐसे क्रिकेटर आए जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर पूरी दुनिया में अपने देश का परचम लहराया। ऐसे ही एक क्रिकेटर रहे हैं एस श्रीसंत (S. Sreesanth)। मैदान पर अपने धारदार गेंदबाजी और आक्रामक रवैये के लिए जाने-जाने वाले इस क्रिकटर ने 27 टेस्ट, 53वनडे और 10टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में उनके नाम 87 विकेट, वनडे में 75 विकेट व टी20 में 7 विकेट दर्ज हैं। 2010 में इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के अलावा श्रीसंत के भारतीय क्रिकेट में दिए गए योदगान को भुलाया नहीं जा सकता।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! मुंबई इंडियंस और CSK के 5-5 खिलाड़ियों को मौका