सेंट्रल मिनिस्टर नित्यानन्द राय ने पूरी की शहीद के पिता की मांग, सड़क के लिए दिए इतने लाख रुपये

गलवान घाटी में शहीद बिहार रेजीमेंट के जवान अमन कुमार सिंह का पार्थिव शरीर जब उनके गांव समस्तीपुर पहुंचा सड़क की खस्ताहालत की वजह से लोगों को हजारों दिक्कतों का सामना करना पड़ा इस मौके पर ये साफ जाहिर हुआ कि एक सैनिक का परिवार हजारो दिक्कतों के बावजूद अपने प्रिय की शहादत के बाद भी अपनी दिक्कतों में ही फंसा रहता है। सड़क न होने को लेकर शहीद अमन कुमार सिंह के पिता ने घर तक सड़क बनवाने की मांग की जिसे लेकर एक बड़ी खबर आई है।

दिक्कतों से हुआ सामना

सेंट्रल मिनिस्टर नित्यानन्द राय ने पूरी की शहीद के पिता की मांग, सड़क के लिए दिए इतने लाख रुपये

दरअसल, शहीद अमन कुमार सिंह के घर तक सड़क न होने की वजह से लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा शहीद अमन कुमार का पार्थिव शरीर भी मुश्किलों के साथ उनके गांव पहुंचा, वहीं बिहार सरकार के प्रतिनिधि को भी उस जगह तक पहुंचने में कीचड़ में कदम रखने पड़ें जो उस जगह की दुर्गमता को बताता है .

अपने संंसदीय कोष से पैसा देंगे मंत्री

शहीद अमन कुमार सिंह के पिता की इस व्यथा को सुन केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक बड़ा एलान किया है, उन्होंने अपने संसदीय कोष से 11 लाख रुपए की शहीद अमन कुमार सिंह के घर तक सड़क बनाने की अनुशंसा की है जो बेहद ही सराहनीय कदम है।

शहीद के नाम पर होगी सड़क

सेंट्रल मिनिस्टर नित्यानन्द राय ने पूरी की शहीद के पिता की मांग, सड़क के लिए दिए इतने लाख रुपये
Image Credits: Bccl 2018

यही नहीं मंत्री ने ऐलान किया कि बनने वाली उस सड़क का नाम शहीद अमन कुमार सिंह के नाम पर रखा जाएगा और ये उनके लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा,

शहीद अमन कुमार सिंह जी की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

HindNow Trending: अगर आपके पास है JIO और एयरटेल तो आपकों मिल रहा ये ऑफर | कौन है सलमान खान |
कोरोनावायरस की बनी एक और दवा | सुशांत सिंह राजपूत की अधूरी फिल्म "वंदे भारतम" | चीन के कपटी चाल
की वजह से हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *