मुंबई: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने अपने डांस को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है। बता दें, धनाश्री के डांस के साथ ही उनके एक्सप्रेशंस भी गजब के होते हैं, जिससे लोगों का उनका डांस और भी ज्यादा पसंद आता है। वह अपने डांस के जरिए लोगों का दिल जीत चुकी है। वहीं हर कोई उनके डांस का दीवाना है। धनश्री वर्मा के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।
‘बम डिगी डिगी’ पर किया धमाकेदार डांस
हाल ही में धनाश्री वर्मा का एक और डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें धनश्री वर्मा ‘बम डिगी डिगी (Bom Diggy Diggy Song)’ गाने पर जबरजस्त डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। धनाश्री वर्मा के वीडियो को ‘डांसिंग फॉरएवर’ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है।
फैंस कर रहे वीडियो की जमकर तारीफ
इस वीडियो में हर एक बीट के साथ धनाश्री वर्मा के डांस स्टेप भी काफी कमाल के लग रहे हैं। वहीं डांस करते हुए धनाश्री के एक्सप्रेशंस और एनर्जी भी फैन्स के होश उड़ा रहे हैं। बता दें, धनाश्री वर्मा के इस डांस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा ने अपने डांस से लोगों से तारीफें बटोरी हों। इससे पहले भी वह अपने कई डांस वीडियों के जरिये सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुकी हैं और लोगों ने उनकी जमकर तारीफ भी की है।
यह भी पढ़े: यजुवेंद्र चहल हो उठे भावुक, हाथ जोड़कर की मदद करने की अपील
बता दें, धनाश्री वर्मा ने कुछ दिनों पहले अपना एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह ‘बूम-बूम’ गाने पर पर डांस करती हुई नजर आ रही थीं। इसके साथ ही वह कई वीडियो को लेकर चर्चा में भी रह चुकी हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम एकाउंट पर डांस वीडियो शेयर करती हैं, जो खूब वायरल होते हैं। इंस्टाग्राम पर धनाश्री वर्मा के करीब 17 लाख फॉलोअर्स हैं। बता दें, धनाश्री पेशे से एक डॉक्टर भी हैं। हाल ही में उनकी और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की सगाई हुई थी।