रुकुलप्रीत सिंह किसी को भी कर सकती हैं Kiss, कही ये बात

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत केस के ड्रग्स एंगल में गिरफ्तार की जा चुकी रिया चक्रवर्ती ने NCB के सामने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह का नाम लिया है. NCB ने इनके अलावा दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर को भी समन भेजा है. बता दें कि कल यानि 25 सितम्बर को रकुलप्रीत सिंह से NCB पूछताछ कर चुकी हैं. तो चलिए आज आपको अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह के से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं……..

रुकुलप्रीत सिंह किसी को भी कर सकती हैं Kiss, कही ये बात

 

रकुलप्रीत फिल्म इंडस्ट्री की हॉट अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल

अभिनेत्री रकुलप्रीत फिल्म इंडस्ट्री की हॉट अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं. इन्हें हर फिल्म में ग्लैमरस अंदाज में देखा जाता है. हाल ही में अजय देवगन के साथ इनकी फिल्म “दे दे प्यार दे” ब्लॉकबस्टर पर सुपरहिट हुई थी. जिसमें रकुल ने अपने से ज्यादा उम्र के इंसान से प्यार हो गया था. फिल्म में रकुल अजय देवगन के साथ रोमांस करते हुए नज़र आई थीं. रकुल लगभग सभी फिल्मों में अपने को-एक्टर के साथ लिप-लॉक करती नज़र आतीं हैं.

रुकुलप्रीत सिंह किसी को भी कर सकती हैं Kiss, कही ये बात

इंटरव्यू में कहा “मुझे किस करने से कोई परहेज नहीं है”

रकुलप्रीत सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “उन्हें फिल्मों में किसी के साथ भी किस करने से कोई परहेज नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें बड़े परदे पर ग्लैमरस दिखने में कोई हिचक महसूस नहीं होती है. उन्होंने कहा कि ग्लैमर फिल्म इंडस्ट्री का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है. फैंस भी अपने पसंदीदा एक्टर-एक्ट्रेसेस को ग्लैमरस अंदाज में देखना चाहते हैं.”

रुकुलप्रीत सिंह किसी को भी कर सकती हैं Kiss, कही ये बात

कन्नड़ फिल्मों से की थी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत

बता दें कि रकुलप्रीत अपने फिल्मी करियर शुरुआत करने से पहले वो एक मॉडल थीं. रकुल मिस फेमिना इंडिया, पैंटालून फेमिना, मिस फ्रेश फेस, फेमिना मिस टैलेंटेड, फेमिना मिस ब्यूटीफुल, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस ब्यूटीफुल आईज का हिस्सा रह चुकी हैं. जिसके बाद रकुल ने कन्नड़ फिल्मों से फिल्मी करियर की शुरुआत की. रकुल की पहली हिंदी फिल्म “यारियां” से की थी. रकुल बहुत सारे तमिल और तेलुगु फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.

रुकुलप्रीत सिंह किसी को भी कर सकती हैं Kiss, कही ये बात

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

सलमान खान ऐश्वर्या को लगा दिए थे थप्पड़ और फिर इस वजह से मचा था बवाल |

अंकिता लोखंडे ने कहा था सारा गुस्सा सुशांत पर उतारती हूँ, पुराना वीडियो हो रहा वायरल |

रेखा ने इन फिल्मों में किया है हद से ज्यादा बोल्ड सीन, देख आ जाए शर्म |

पेट से आए आवाज तो न करें नजरअंदाज, हो सकती है ये जानलेवा बीमारी |

मोटापा से अगर परेशान हैं तो करें ये समाधान और हो जाएँ चिंता मुक्त |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *