मुंबई में जन्मी हंसिका मोटावनी अब 29 साल की हो गई है, लेकिन वो तो 16 साल की उम्र में ही बड़ी हो गई थी। हंसिका मोटावनी ने अपना शुरुआती करियर पुरी जगन्नाथ की तेलुगु फ़िल्म, देसमुद्रू से की, जिसमे अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन अभिनेता थे। फ़िल्म की कहानी एक अपराध संवाददाता से जुड़ी हुई है जो हंसिका से प्यार करने लगता है, जिसमें वह एक संन्यासी का रोल अदा करती है। उनके पास एक हिन्दी फ़िल्म है जिसका नाम He: The Only One है, जिसमे उन्हें एक हत्यारे की भूमिका निभानी है, जो पारिवारिक बदला लेने के लिए आतुर।
हंसिका मोटावनी बौद्ध परिवार से जुड़ी हुई है। पिताजी का नाम श्री प्रदीप मोटावनी और माता का नाम श्रीमती मोना मोटावनी है, जहाँ उसके पिताजी व्यापर करते हैं, वहीं उसकी माँ एक प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ हैं। हंसिका मोटावनी मूल रूप से तेलगु, अंग्रेजी, हिन्दी और थोड़ी बहुत तुलु भाषा बोल लेती हैं।
तीन साल में आखिर कैसे हुए इतने चैलेंज
जब हंसिका की फिल्म कोई मिल गया आई थी, तब हंसिका मोटावनी मात्र 13 साल की थी, लेकिन जब हंसिका मोटावनी की फिल्म आप का सुरुर आई तो हंसिका इतनी जल्दी बड़ी हो गई कि लोग उनको जल्दी पहचान भी ना पाए। हंसिका पर हार्मोंस चेंज के इंजेक्शन लगाने का इलज़ाम लगा था। हालाँकि हंसिका ने इस बात से इंकार किया था। हंसिका मोटावनी इंजेक्शन को लेकर अभी तक चर्चा में है, कि कैसे कोई 3 साल में इतना बदल सकता है, लेकिन आज भी हंसिका मोटावनी चुप्पी साधी हुई है। फिल्म आप का सुरूर में हंसिका के साथ हिमेश रेशमिया नज़र आए थे।
हंसिका द्वारा की हुई फिल्में
आबरा का डाबरा (दिसम्बर)
हम कौन है (3 सितम्बर 2004)-सारा विलियम्स
जागो (6 फ़रवरी 2004)- श्रुति
कोई मिल गया (8 अगस्त 2003) -The Super Six
हवा (4 जुलाई 2003)
एस्केप फ़्रोम तालिबान (14 फ़रवरी 2003) गुंचा (सीमा मोटवानी के रूप में)
इनके अलावा हंसिका ने टीवी जगत से अपनी एक अलग पहचान भी बनाई और कुछ टीवी शो में भी काम किया। उनके नाम थे…..
हम दो है ना- करीना और कोयल के रूप में
क्योंकि सास भी कभी बहू थी-सावरी के रूप में
शाका लाका बूम बूम- पहले पार्ट में करूणा और दूसरे पार्ट में सोना के रूप में
देश में निकला होगा चांद – टीना के रूप में