मनीषा कोइराला ने इस अभिनेत्री को लगाए थे फिल्म के सेट पर पांच थप्पड़, जानिए क्या थी वजह

बॉलीवुड की दुनिया दूर से देखने में बहुत अच्छी लगती है लोग सोचते है कि ये एक्टर्स जिस तरह की लाइफ जी रहे है वैसी लाइफ हम भी जिए। क्या आपको पता है शूटिंग करते समय एक्टर्स को कभी कभी किसी सीन्स में टेक पर टेक ही लेते रहते हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कई किस्से हैं, जो शूटिंग के समय के मशहूर हैं, क्योकि ये सीन्स करने के लिए एक्टर ने कई टेक लिए है। बताती हूँ आज आपको ऐसे ही किस्सा फिल्म प्रस्थानम की शूटिंग के समय का

मनीषा कोइराला ने इस अभिनेत्री को लगाए थे फिल्म के सेट पर पांच थप्पड़, जानिए क्या थी वजह

फ़िल्म प्रस्थानम का ट्रेलर जारी होते ही, फ़िल्म का प्रमोशन शुरू हो गया है। इस बीच फ़िल्म से जुड़ी कुछ घटना सामने आयी। इस फ़िल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सामने आया है, मनीषा कोइराला हो या फिर कोई भी एक्ट्रेस इस घटना को लाइफ में कभी नही भूल सकती। यह फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री मनीषा कोइराला द्वारा निर्मित है। बताते हैं आपको पूरा किस्सा

मनीषा कोइराला ने इस अभिनेत्री को लगाए थे फिल्म के सेट पर पांच थप्पड़, जानिए क्या थी वजह

मनीषा को मारना पड़ा था थप्पड़

मनीषा कोइराला ने इस अभिनेत्री को लगाए थे फिल्म के सेट पर पांच थप्पड़, जानिए क्या थी वजह

फ़िल्म प्रस्थानम के सेट पर अभिनेत्री मनीषा कोइराला को चाहत खन्ना के थप्पड़ मारना थे, फ़िल्म का सबसे अहम् रोल था जिसमे चाहत खन्ना को थप्पड़ मारना था। वो मनीषा से सही से नही हो पा रहा था. जिसके चलते मनीषा ने चाहत को पांच बार थप्पड़ मारे, लेकिन मनीषा बहुत असहज महसूस कर थी। क्योकि चाहत को थप्पड़ मारना, उन पर उत्तेजित होना यह रोल करने मे मनीषा को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा था। उन्होंने काफ़ी बार ट्राई किया पर उनसे यह सीन ही नहीं हुआ था।

खुद को तैयार किया था मानसिक तौर पर

मनीषा कोइराला ने इस अभिनेत्री को लगाए थे फिल्म के सेट पर पांच थप्पड़, जानिए क्या थी वजह

बता दे एक दो बार मे भी मनीषा सही शॉट नही दे सकी। मनीषा ने खुद को मानसिक तौर पर तैयार किया फिर मनीषा ने सही शॉट दिया। फ़िल्म मे संजय दत्त, मनीषा कोइराला, चाहत खन्ना के अलावा जैकी श्रॉफ, अली फज़ल और चंकी पांडे का भी अहम् रोल है। फ़िल्म साल 2010 मे आयी साउथ की मूवी प्रस्थानम का हिंदी रीमेक है ।

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

जानिये इस बार कब होगा नवदुर्गा मां का आगमन, ये है पुजा विधि |

स्नान करने में भूलकर भी न करें ये गलती नहीं तो आएगी निर्धनता |

महाभारत में जानिए कौन था किसका अवतार,क्या हुआ था द्रोणाचार्य के साथ छल |

आलिया भट्ट हैं इमरान हाशमी की बहन, ये बॉलीवुड स्टार भी हैं रिश्तेदार |

“मेरी तरफ मत देखो पहले आतंकियों को खत्म करना है गोली चलाओ” भारतीय जवान ने दिखाया जज्बा |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *