शाहरुख की ग्रुप सेल्फी में साएमा
शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए पुणे के एक कॉलेज गए थे। जिस दौरान उनकी एक ग्रुप सेल्फी ली गई थी जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस वायरल फ़ोटो के साथ फेमस हुई साएमा। साएमा ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि शाहरुख खान के साथ एक सेल्फी उन्हें इतना फेमस कर देगी।
सोशल मीडिया की साएमा ने उस ग्रुप सेल्फी में ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी जिसके बाद वो उसी शर्ट के कलर के कारण सर्च की गईं और इंटरनेट पर फेमस हुईं। शाहरुख से ज्यादा फैंस उस लडकी के हो गए।
लोग न केवल उससे मिलना चाहते थे बल्कि उनसे शादी करने की बात करने लगे और देखते-देखते सोशल मीडिया ने उन्हें जाने-अनजाने फेमस कर दिया। लोगों को उनका नाम बाद में पता चला फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर उनकेे फॉलोअर्स की बाढ़ ही आ गई थी।