बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अपने बुरे दौर से गुजर गए हैं। क्योंकि स्टार्स दुनिया को अलविदा कह रहे हैं इसमें एक नाम सिरा कक्कड़ का भी है। सिया कक्कड़ ने भी आत्महत्या कर ली है व महज 16 साल की थीं। टिक टॉक पर उनकी अच्छीखासी फैन-फॉलोइंग थी। इन सबके बावजूद न जाने कि न कारणों के चलते उन्होंने ये दर्दनाक कदम उठा लिया।
डाला था आखिली पोस्ट
रिया अपने निधन से पहले सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं और उन्होंने एक स्टोरी अपलोड की थी। ये पोस्ट 6 दिन पहले का था। इस स्टोरी में सिया फेमस पंजाबी रैप सिंगर और आर्टिस्ट्स के गाने पर पैर थिरकाते नजर आ रहीं हैं। ये वो आखिरी पोस्ट था जिस पर उनकेे फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Siya Kakkar (@siya_kakkar) on Jun 19, 2020 at 2:38am PDT
फैंस में है निराशा
ये वो वक्त है जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लगातार स्टार्स के दुनिया से रुखसत होने की खबरें आ रही है, ऐसे में अब सिया कक्कड़ ने भी अपने फैंस को करारा झटका दे दिया है। सिया एक सेलिब्रिटी होने है के आलावा एक अच्छी इंसान भी थी। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में। ये दौर किसी काले वक्त की तरह ही है जब लोग ऐसी दर्दनाक खबरों से घिर गए हैं।
मैनेजर से की थी बात
खबरों से मिली आधिकारिक जानकारी से पता चला है कि आत्महत्या से एक रात पहले सिया कक्कड़ ने अपने मैनेजर से बात की थी। उनकेे मैनेजर ने बताया कि उस रात बातचीत के दौरान सिया बिल्कुल ठीक थी, लेकिन न जाने क्या हुआ कि अचानक उन्होंने ये दर्दनाक कदम उठाते हुए एक खूबसूरत जीवन का अंत कर दिया।
HindNow Trending : आतंकवादी हमले में CRPF जवान हुए शहीद | कानपुर बालिका बालगृह मामले में योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला | सुशांत सिंह राजपूत के अंकिता लोखंडे और कृति सैनन से रिश्ते | सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म | कोरोनावायरस की दवा को लेकर अपनों ने ही छोड़ दिया बाबा रामदेव का साथ