ऋतिक रोशन की ये बात कटरीना कैफ को लग गयी थी बुरी, भड़क गयी थी एक्ट्रेस

ऋतिक और कैटरीना की जोड़ी तो वैसे भी सबको बहुत पसंद आती है। इन दोनों ने एक साथ दो फिल्में की है। इन दोनो की एक फिल्म थी बैंग बैंग और एक थी जिंदगी ना मिलेगी दोबारा. ऋतिक और कैटरीना की ये फिल्में काफी चली भी थी। अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी सह कलाकार कैटरीना कैफ की कुछ इस तरह से तारीफ करी जिससे कैटरीना को उनपर गुस्सा आ गया।

ऋतिक रोशन की ये बात कटरीना कैफ को लग गयी थी बुरी, भड़क गयी थी एक्ट्रेस

हालाकि अपने सह कलाकार की तारीफ करना गलत बात नहीं है, लेकिन कैटरीना को  ऋतिक का तारीफ करने का अंदाज बिलकुल पंसद ना आया।

यह भी पढ़े: सौरव गांगुली के बायोपिक में काम करने के लिए ऋतिक रोशन को पूरी करनी होगी ये शर्त

क्या थी ऋतिक की तारीफ

पिछले साल एक सार्वजनिक मंच से ऋतिक ने कहा था कि कैटरीना एक मजदूर की तरह काम करती हैं. ऋतिक ने इसे एक प्रशंसा के रूप में कहा था, पर कैटरीना को यह अपमान लगा था। ऋतिक ने बताया कि उन्होंने अपनी को-स्टार के लिए इस शब्द का इस्तेमाल क्यों किया था। उन्होंने बताया, ‘यह एक ऐसी बात है, जो मैंने हमेशा कैटरीना से कही है। इसे वह एक अपमान के रूप में लेती हैं। मैं अच्छी तरह जानता हूं कि मैंने सिर्फ प्रशंसा के मकसद से उनसे ऐसा कहा था।

ऋतिक रोशन की ये बात कटरीना कैफ को लग गयी थी बुरी, भड़क गयी थी एक्ट्रेस

मैं कैटरीना को ‘मजदूर’ मानता हूं; वह एक मजदूर है। वह एक श्रमिक हैं। वह अब तक की सबसे अच्छे मजदूरों में से एक है, जिनसे मैं अब तक मिला हूं। उन्होने आगे बोला कि कैटरीना के साथ काम करना आसान होता है. ऋतिक आगे कहते हैं, ‘मैं आपको बता रहा हूं कि कैटरीना भीतर से एक ‘मजदूर’ हैं; वह सहज ही सुंदर और हॉट हैं, पर यह सिर्फ सजावट है।

यह भी पढ़े: ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन का घर है बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें

ऋतिक रोशन की ये बात कटरीना कैफ को लग गयी थी बुरी, भड़क गयी थी एक्ट्रेस

कहीं गहरे वह एक मेहनती इंसान हैं। मैं मानता हूं कि वह बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। ऐसा होना उनके लिए आसान है। उनके साथ काम  करना मेरे लिए बहुत आसान हो जाता है।

ऋतिक रोशन की ये बात कटरीना कैफ को लग गयी थी बुरी, भड़क गयी थी एक्ट्रेस

कैटरीना के साथ काम करना होता है आसान ऋतिक आगे कहते हैं, ‘मैं आपको बता रहा हूं कि कैटरीना भीतर से एक ‘मजदूर’ हैं, वह सहज ही सुंदर और हॉट हैं, पर यह सिर्फ सजावट है। कहीं गहरे वह एक मेहनती इंसान हैं। मैं मानता हूं कि वह बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। ऐसा होना उनके लिए आसान है। उनके साथ काम  करना मेरे लिए बहुत आसान हो जाता है।

यह भी पढ़े:

किसी मॉडल से कम नहीं दिखती है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड, देखें तस्वीरें |

यजुवेंद्र चहल हो उठे भावुक, हाथ जोड़कर की मदद करने की अपील |

निक्की तंबोली और सिद्धार्थ की बढ़ती नजदीकियों से शहनाज को हुई जलन |

रिया चक्रवर्ती के बाहर आने पर , माँ बोली अभी ये सब खत्म नही हुआ |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...