&Quot;मुझे छोड़ इन सबने खराब बैटिंग..&Quot; Kl Rahul ने Csk से मिली करारी हार के लिए अपनी ही टीम के इन बल्लेबाजों को बताया जिम्मेदार
"मुझे छोड़ इन सबने खराब बैटिंग.." KL Rahul ने CSK से मिली करारी हार के लिए अपनी ही टीम के इन बल्लेबाजों को बताया जिम्मेदार

KL Rahul: आईपीएल 16 में दर्शकों को एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में CSK ने LSG को – रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी CSK की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम 20 ओवर में केवल 205 रन बना सकी। इस जीत के साथ CSK के अब एक हार और एक जीत हो गए हैं,वहीं लखनऊ की टीम के भी एक जीत और एक हार हो गए हैं। इस हार से केएल राहुल (KL Rahul) काफी निराश दिखे। मैच के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।

CSK की विस्फोटक बल्लेबाजी

&Quot;मुझे छोड़ इन सबने खराब बैटिंग..&Quot; Kl Rahul ने Csk से मिली करारी हार के लिए अपनी ही टीम के इन बल्लेबाजों को बताया जिम्मेदार
“मुझे छोड़ इन सबने खराब बैटिंग..” Kl Rahul ने Csk से मिली करारी हार के लिए अपनी ही टीम के इन बल्लेबाजों को बताया जिम्मेदार

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सोमवार 3 अप्रैल के दिन एमएस धोनी की टीम CSK और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) सामने थी। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए CSK की टीम को उनके बल्लेबाजों की बदौलत 20 ओवर में 217 रन बनाए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इसके जवाब में 205 रन ही बना सकी। हालांकि उन्हें अच्छी शुरुआत मिली थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज काइल मेयर्स ने शानदार अर्धशतक बनाते हुए 22 गेंदों में 53 रन ठोके। निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए यह रन बनाना नामुमकिन साबित हुआ और लखनऊ यह मैच हार गई।

गेंदबाजों ने निराश किया

&Quot;मुझे छोड़ इन सबने खराब बैटिंग..&Quot; Kl Rahul ने Csk से मिली करारी हार के लिए अपनी ही टीम के इन बल्लेबाजों को बताया जिम्मेदार
“मुझे छोड़ इन सबने खराब बैटिंग..” Kl Rahul ने Csk से मिली करारी हार के लिए अपनी ही टीम के इन बल्लेबाजों को बताया जिम्मेदार

चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से करारी शिकस्त दे दी। इस जीत से उनका हौसला जरूर बढ़ा होगा तो वहीं केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल (KL Rahul) मैच खत्म होने के बाद काफी निराश दिखे और उन्होंने अपने गेंदबाजों की जमकर क्लास भी लगाई। केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,

टॉस जीतकर शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले कुछ ओवरों में घुमाव और थोड़ी गति थी, लेकिन हमने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी नहीं की और उन्हें इसका फायदा मिला। जब आपके पास विपक्षी टीम में अच्छे बल्लेबाज होते हैं तो वे आपको नुकसान करते हैं। हमारे लिए सीखने को मिला लेकिन जिस तरह से ऋतु और कॉनवे ने खेला वह शानदार था। यह सीखने में समय लगता है कि सतह पर किस लेंथ की गेंदबाजी करनी है, लेकिन छह ओवरों में 70 के आसपास जाना अच्छा नहीं है।

हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमने अंत में इसका फायदा नहीं उठाया। काइल (मेयर) अच्छी फॉर्म में है। यह देखकर अच्छा लगा कि उसने मौके का फायदा उठाया। वहीं बिश्नोई ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ मैंने कुछ समय तक खेला है, जब चीजें ठीक नहीं चल रही होती हैं तो वह विकेट लेते हैं। टॉस को जिम्मेदार नहीं कहे सकते, हम इसलिए नहीं जीते क्योंकि हमने छोटे मोमेन्टम का फायदा नहीं उठाया। हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन दबाव नहीं बना सके। हम इसे टी20 क्रिकेट में लेंगे, आज खेल हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम इसी तरह खेलते रहना चाहते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: VIDEO : ड्रेसिंग रूम में पड़ी ‘डांट’, तो गुस्साए शिवम दुबे ने दिया करारा जवाब, लगााया102 मीटर का लंबा छक्का

‘ये तो माही से भी बेस्ट है..’ तिलक वर्मा ने धोनी के अंदाज में जड़ा हेलिकॉप्टर शॉट, सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार