नई दिल्ली: बुधवार को भारतीय बाजारों में सोने व चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.4 फीसदी गिरकर 51,140 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं इन पांच दिनों में ये चौथी गिरावट है। एमसीएक्स पर चांदी वायदा 0.75 फीसदी गिरकर 67,982 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।
वहीं पिछले सत्र में, सोने का वायदा भाव 0.6 फीसदी बढ़ गया था, जबकि चांदी 0.55 फीसदी बढ़ी थी। पिछले माह भारत में 56,200 की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतें अस्थिर रही हैं। उस स्तर से देखा जाये तो, सोना अब करीब 5,000 रुपए नीचे है।
इंडिया के सबसे बड़े कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज, एमसीएक्स ने कहा है कि उसने एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के द्वारा चांदी के अनुबंध में ऑल-टाइम रिकॉर्ड डिलीवरी देखी।
एक्सचेंज ने कहा कि अगस्त और सितंबर माह में समाप्त होने वाले कॉन्ट्रैक्ट में कुल 139.965 टन चांदी, जिसकी कीमत 937 करोड़ रुपए है, को एमसीएक्स चांदी अनुबंध में दिया गया है।
वैश्विक बाजारों में इतना रहा भाव
दूसरी ओर वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने की वजह से आज सोने की दरें बराबर थीं। पिछले सत्र में 2 सप्ताह के निचले स्तर 1,906.24 डॉलर के पास गिरने के बाद आज हाजिर सोना 1,929.30 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 26.66 डॉलर प्रति औंस पर आ गई और प्लैटिनम 901.29 डॉलर पर स्थिर रहा।
पाउंड 6 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया, इसलिए अमेरिकी डॉलर अन्य छह मुद्राओं के मुकाबले 1 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। एक मजबूत बेंचमार्क सोने को अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए अधिक महंगा बनाता है। दूसरी तरफ, रात भर वॉल स्ट्रीट लगातार तीसरे दिन डूब गया।
गोल्ड निवेशक गुरुवार को होने वाली यूरोपीय सेंट्रल बैंक की पॉलिसी मीटिंग से मौद्रिक नीति की रणनीति की राह देख रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगली बैठक अगले सप्ताह के लिए निश्चित है।
ये भी पढ़े:
कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरे अनुपम खेर, BMC को दी नसीहत |
टी20 रैंकिंग: बाबर आजम की बादशाहत खत्म, नंबर 1 पर काबिज हुआ ये बल्लेबाज |
टीवी एक्ट्रेस श्रावणी ने की आत्महत्या, परिवार वालों ने लगाया बॉयफ्रेंड पर ये आरोप |
अक्षय को ‘गे’ समझती थी उनकी सास, इस शर्त पर हुई शादी के लिए तैयार |
युवराज सिंह ने संन्यास से की वापसी, टीम इंडिया से दोबारा खेलने पर कही ये बात |