मुंबई पुलिस ने बुधवार की सुबह रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। उन पर आत्महत्या के एक पुराने मामले में कार्रवाई की गई है। मुंबई पुलिस अर्नब गोस्वामी के निवास पर पहुंचीं और उन्हें गिरफ्तार किया। अर्नब की गिरफ्तारी पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक वीडियो पोस्ट कर नाराजगी जाहिर की है।
वीडियो में कंगना ने कही ये बात
वीडियो में कंगना कहती हैं कि ‘मैं महाराष्ट्र सरकार से यह पूछना चाहती हूं कि आज आपने अर्नब गोस्वामी के घर जाकर उन्हें मारा है। उनके बाल नोचें हैं। उन पर हमला किया है, कितने घर तोड़ेंगे आप? और कितने गले दबाएंगे? कितनी आवाजें बंद करेंगे आप? सोनिया सेना कितने मुंह बंद करेंगी आप? यह मुंह बढ़ते ही जाएंगे।’ कंगना आगे कहती हैं कि ‘हमसे पहले कितने शहीदों के गले काटे गए हैं। उन्हें लटकाया गया है। कोई बात नहीं। एक आवाज बंद करेंगे तो दूसरी आवाजें उठेंगी। पेंगुइन को इतना गुस्सा क्यों आता है? सोनिया सेना कहने पर आपको गुस्सा आता है। आप हैं सोनिया सेना।’
Message for Maharashtra government @republic #Arnab #ArnabWeAreWithYou #ArnabGoswami pic.twitter.com/AJizRCitS7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 4, 2020
अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाकर चर्चा में आईं अभिनेत्री पायल घोष ने अर्नब गोस्वामी का समर्थन किया। पायल ने ट्वीट कर लिखा- ‘हम अर्नब गोस्वामी के साथ खड़े हैं।‘
We stand with You #ArnabGoswami
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) November 4, 2020
शनिवार तक टली सुनवाई
रिपब्लिक टीवी’ के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की अर्णब गोस्वामी की अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुनिवार तक के लिए टल गई है। मामले में कल 12 बजे सुनवाई होगी। अर्जी पर शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान जस्टिस ने पूछा कि क्या मजिस्ट्रेट के आदेश को सेसन्स कोर्ट में चुनौती दी गई है। इस पर वकील हरीश साल्वे ने कहा-हां। जस्टिस ने कहा कि हम ये नहीं जानते कि सेसन्स का क्या फैसला होगा। इस पर हरीश साल्वे ने कहा कि मेरा मुवक्किल जेल में है। साल्वे ने कहा, ‘मैं कुछ वजह से आदेश दिखाना चाहता हूं क्योंकि सी जे एम ने नोट किया कि मामले को फिर से खोलने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है।