पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव निकले, ट्वीट कर दीं जानकारी

कोरोना वायरस की चेन भारत में लंबी होती जा रही है। कोरोना की चपेट में अभिनेता से लेकर नेता तक लगातार शिकार हो रहे हैं। आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्खी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने खुद ये जानकारी ट्विटर पर शेयर की। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि- मैं अस्पताल रूटीन चेकअप के लिए गया था। आज मैं कोरोना पॉजिटिव मिला हूं।

 

आगे उन्होंने कहा कि- मैं उन सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि- जो लोग पिछले हफ्ते से मेरे संपर्क में आए है। वो सभी लोग सेल्फ आईसोलेट करें और कोविड -19 की जांच कराएं. उन्होंने हेशटेग #CitizenMukherjee का यूज किया है।

इन मुख्यमंत्रियों ने पूर्व राष्ट्रपति के स्वस्थ होने की कामना की

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव निकले, ट्वीट कर दीं जानकारी

प्रणब मुखर्जी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से ही उनके लिए दुआएं के हाथ उठने लगे है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके जल्द अच्छा स्वास्थ्य की कामना की. उनके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. उनके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी ट्वीट किया.

 

2019 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया

आपको बता दें कि- प्रणब मुखर्जी की उम्र 84 साल है, ऐसे में बढ़ती उम्र के कारण भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 के बीच देश के राष्ट्रपति रहे हैं. साल 2019 में केंद्र सरकार ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न देकर सम्मानित भी किया था।

कोरोना वायरस  देश में काफी तेजी से फैलता जा रहा है और रोजआना 50 हजार से अधिक केस रिपोर्ट किए जा रहे है। आपकों बताते चलें कि- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बीते दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें मेदांता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगिटिव आ गई है।

गृह मंत्री अमित शाह के अलावा अर्जुन मेघवाल और अन्य कुछ केंद्रीय मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा कई राज्य सरकारों के मंत्री भी इस वायरस से संक्रमित हैं. बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, लंबे वक्त तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें छुट्टी मिली.

ये भी पढ़े:

न्यूजीलैंड समेत ये हैं दुनिया के 25 देश, जो कोरोना से जंग जीतकर मुक्त हो गए, देखें लिस्ट |

सारा अली खान ने इस अभिनेत्री को देख एक्ट्रेस बनने की ठानी, फिर घटाया 96 किलो से वजन |

फेसबुक पोस्ट से भड़की हिंसा 2 लोगों की मौत, 60 घायल |

तैमूर से भी ज्यादा खूबसूरत है गोल्ड मेडलिस्ट गीता फोगट का बेटा, देखें तस्वीरें |

“जिंदा रहने का अरमान भी नहीं होता” ये था राहत इंदौरी का अंतिम शायरी |

"

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *