नामचीन शायर और गीतकार राहत इंदौरी का निधन हो गया है। मंगलवार को राहत इंदौरी ने ट्वीट किया था कि- कोविड के शुरूआती सिम्टम्स दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंद अस्पताल में एडमिट हूं। दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बिमारी को हरा दूं।
कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँएक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.
— Dr. Rahat Indori Official (@rahatindori) August 11, 2020
एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबूक पर आपको मिलती रहेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शायर राहत इंदौरी का निधन दिल का दौरा के कारण हुआ है। उन्हें कोरोना और सांस लेने में दिकक्त महसूस हो रही थी। बाद में उन्हें अस्पताल में ले जाकर कोविड-19 का टेस्ट कराया। जहां पर उनका डॉक्टरों की देख- रेख में इलाज किया जा रहा था। राहत इंदौरी की उम्र 70 साल की थी। उनका जन्म एक जनवरी 1950 को हुआ था।
अरबिंद अस्पताल के डायरेक्टर विनोद भंडारी ने बताया कि- उन्हें कई तरह की दिक्कते इलाज के दौरान सामने आई, जिसमें पायलेटर निमोनिया, 70 प्रतिशत लंग खराब, कोविड पॉजिटिव, हाईपर टेशंन, डायबिटिक शामिल हैं। उनको दो दिन पहले प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए थे। और आज दिल का दौरा पड़ा और सिवियर अटैक आया और उसके बाद एक बार रिवाईव भी हुए पर अभी उनकी मौत हो गई।