सोशल मीडिया के जरिये बदल गई ज़िन्दगी। जी हाँ कभी दिल्ली के ‘बाबा का ढाबा’ ,कभी आगरा में कंजीवाड़ा बेचने वाले बाबा जैसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वायरल होने के बाद दिल्ली वालों ने ‘बाबा का ढाबा’ के अंकल की सहायता की और एक रात में ही उनकी ज़िन्दगी बदल गई। अगले दिन से उनके ढाबे पर भीड़ लग गयी। सोशल मीडिया पर ‘बाबा का ढाबा’ की मदद के बाद जैसे कई छोटे वेंडर्स के लिए सोशल मीडिया पर मदद की अपील की गई। लोगों ने इस सभी अपीलों को गंभीरता से लिया और आगे बढ़कर मदद के लिए हाथ भी बढ़ाया।
पौधे बेचने वाले अंकल की मदद
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कभी लोग आगरा में कंजीवाड़ा बेचने वाले बाबा की मदद करने आये, कभी आगरा की रोटी वाली अम्मा की सहायता की गयी, तो कभी फरीदाबाद-द्वारका में मजबूरी में काम कर रहे बुज़ुर्गों को राहत पहुंचाई गई। इसी के चलते अब लोग बेंगलुरु की सड़कों पर अकेले पौधे बेचने वाले अंकल की सहायता के लिए आगे आए और उनकी ज़िंदगी बदल दी।
बाबा की मदद की शुरू कर दी मुहीम
कुछ दिनों पहले बेंगलुरु की कनकपुरी रोड के सरक्की सिग्नल पर बैठकर पौधे बेचते देखे गए थे। न्यू इंडियन एक्सप्रेस के लिए काम करने वाले अश्विनी श्रीपद ने ट्विटर पर इस कहानी को पोस्ट किया था। कुछ दिनों पहले अंकल की तस्वीरें वायरल हुई थी, कहानी सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स तुरंत हरकत में आ गए थे और एक-दूसरे को टैग कर बाबा की मदद की मुहीम शुरू कर दी थी। कई लोगों ने बाबा की मदद करने का वादा भी किया था। सेलिब्रिटीज भी उनकी मदद के लिए आगे आये है।
Meet Revana Siddappa, an old man, who sells plants at Kanakapura road near Sarakki Signal, Karnataka. Price of these plants are from Rs 10-30
On one hand he hold umbrella to save himself from sunlight
Plz support this man.@ParveenKaswan @ActorMadhavan @KanchanGupta @SonuSood pic.twitter.com/xRhqZEcG1r
— IMShubham (@shubham_jain999) October 26, 2020
Hey Bangalore .. do show some love .. he sits in front of Wular Fashion factory, JP Nagar, Sarakki Signal, Kanakapura Road, Bangalore. https://t.co/rBFyQcbZAb
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) October 26, 2020