हाल ही बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत ने डिप्रेशन के कारण आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद हर तरफ डिप्रेशन की चर्चाएं हो रही हैं। अलग-अलग कैंपेन सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे हैं। एक ऐसा ही कैंपेन डिप्रेशन को लेकर है “I am here to listen you” इस कैंपेन को डिप्रेशन के बचाव में इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन एक शख्स ने इस कैंपेन की हवा निकाल दी है।
इस शख्स ने बताई कहानी
दरअसल इंस्टाग्राम पर प्रथमेश बरगे नाम के एक शख्स ने एक मोनोलॉग वीडियो के जरिए समाज की सच्चाई सबके सामने रखी है जिसमें उन्होंने अपना नाम मुकुंद मिश्रा रखा है उन्होंने बताया है किस तरह से वो गांव के कल्चर से मुंबई जैसे शहर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एडजेस्ट कर रहा है और कैसे लोग उसका अपने काम के अनुसार इस्तेमाल करते हैं और फिर काम निकल जाने पर उससे बात तक नहीं करते।
समाज की बताई हकीकत
डिप्रेशन के इस दौर में जब चर्चाएं चल रही हैं तो मुकुंद के इस किरदार ने बताया कि वो कैसे जौनपुर हे आकर मुंबई में पढ़ रहा है। धीरे-धीरे इस बड़े शहर में जब उसने एडजेस्ट करना शुरू किया तो लॉकडाउन लग गया और फिर सब बदल गया। उन्होंने बताया कि वो अकेलेपन में चला गया और लोगों से बात करने की कोशिश की तो सभी ने नजरंदाजगी दिखाई।
ऐसे में उन्होंने “I am here to listen you” का कैंपेन चल रहा लेकिन लोग असल जिंदगी में विपरीत काम करते हैं। मुकंद के किरदार में प्रथमेश ने समाज की दोगली हकीकत सामने रख दी है।
वायरल हुआ वीडियो
प्रथमेश के इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। पता चला है कि वो एक एक्टर हैं। लोग उनके वीडियो को शेयर कर रहे हैं फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब हर जगह उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो से ने खुद को कनेक्ट कर रहे हैं। इस वीडियो के लिए प्रथमेश ने कहा,
आपने जब ये वीडियो देखा तो आपने सिर्फ मुकुंद मिश्रा नहीं देखा आपने देखा कि मेंटल हेल्थ भी एक इशू है। दूसरा आपने ये जाना कि एक आर्टिस्ट कुछ बोलना चाहता है। आपने मुझे सुना।’
प्रथमेश ने डिप्रेशन की इस समस्या क़ो लेकर कहा कि आपने वीडियो को देख लिया है लेकिन आप के आसपास लोगों में बहुत सारे मुकंद मिश्रा हैं जो डिप्रेशन से जूझ रहे हैं ऐसे लोगों से बात करनी चाहिए उन्हें हंसाना चाहिए और उन्हें अकेले नहीं छोड़ें।