Up बोर्ड का रिजल्ट घोषित बड़ौत के एक ही स्कूल के 2 बच्चों ने 10वीं और 12 वीं में किया टॉप, देखें लिस्ट
इतिहास के पन्नों में बागपत जिले के बड़ौत नगर तहसील का नाम अभी तक 1857 की क्रांति के रूप में दर्ज रहा है, लेकिन अब यह नगर दो ऐसे विद्यार्थियों के नाम से भी जाना जाएगा, जिन्होंने कोरोना काल के कठिन समय में उत्तर  प्रदेश (UP) बोर्ड 2020 की परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप किया है. सबसे खास बात यह है कि यह दोनों विद्यार्थी एक ही नगर के  एक ही स्कूल से पंजीकृत स्टूडेंट हैं. मतलब हाई स्कूल की परीक्षा में जिस स्कूल के बच्चे ने टॉप किया है, उसी स्कूल के बच्चे ने कक्षा 12 की परीक्षा में भी टॉप किया है.
यह स्कूल है UP के बागपत जिले का श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत. इस स्कूल से रिया जैन ने सबसे अधिक अंक 580/600 (96.67%) हासिल कर हाई स्कूल मे पूरे UP मे टॉप किया है, तो इसी स्कूल से कक्षा 12 के विद्यार्थी अनुराग मलिक ने पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप किया है.
Up बोर्ड का रिजल्ट घोषित बड़ौत के एक ही स्कूल के 2 बच्चों ने 10वीं और 12 वीं में किया टॉप, देखें लिस्ट
उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अधिक अंक 485/500 (97.00%) प्राप्त कर टॉप किया है. इस तरह से बड़ौत नगर एक बार फिर सुर्खियों में है. अगर इतिहास के पन्नों में झांका जाए तो यह नगर 1857 की क्रांति का केंद्र रहा. बाबा शाहमल तोमर यहां के प्रसिद्ध क्रांतिकारी थे.
दूसरी ओर पूरे प्रदेश में टॉप करने पर रिया जैन और अनुराग मलिक के खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. आपको बता दें कि वर्ष 2020 की UP बोर्ड़ की परीक्षा मे 10वीं में 83.31 और 12वीं 74.63 फीसद रिजल्ट गया.  इस सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के कठिन समय मे लंबे इंतजार के बाद शनिवार 27 जून को माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट घोषित किया गया. नकल विहीन परीक्षा कराई गई थी.
उन्होंने कहा जहां दूसरे बोर्ड की परीक्षा संपन्न नहीं हो सकी, वहीँ माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस कठिन समय मे रिजल्ट जारी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.  इस बार हाई स्कूल की परीक्षा में 30, 24 480 इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1, 2586 339 अर्थात कुल 5610819 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे.

हाई स्कूल के ये रहे टॉप टेन टॉपर….

Up बोर्ड का रिजल्ट घोषित बड़ौत के एक ही स्कूल के 2 बच्चों ने 10वीं और 12 वीं में किया टॉप, देखें लिस्ट
 रिया जैन, श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत, अभिनव वर्मा, श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी, योगेश प्रताप सिंह, सद्भावना इंटर कॉलेज जीवल बाराबंकी, गौरव चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद, शोभित कुमार अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर कानपुर नगर, शिवानी वर्मा, सरदार सिंह कान्वेंट आईसी मुरादाबाद एसटीपी, नीतीश कुमार, श्री साईं इंटर कॉलेज जैदपुर बाराबंकी, अंशिका बघेल, एस डी एल बी एस एम एस वी जी इंटर कॉलेज फतेहाबाद आगरा, हिमांशी विश्वकर्मा, एसबीआई सी रघुवंश पुरम फतेहपुर, ऋषभ सिंह, राम रूप मेमोरियल बुधनपुर.

इंटरमीडिएट के ये  रहे टॉप 10 बच्चे…

Up बोर्ड का रिजल्ट घोषित बड़ौत के एक ही स्कूल के 2 बच्चों ने 10वीं और 12 वीं में किया टॉप, देखें लिस्ट

 अनुराग मलिक, श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत, प्रांजल सिंह, एस पी इंटर कॉलेज शिकारो कोरौं इलाहाबाद
 उत्कर्ष शुक्ला, श्री गोपाल इंटर कॉलेज औरैया, वैभव द्विवेदी, ब्रिलिएंट अकैडमी इंटर कॉलेज उन्नाव,  आकांक्षा, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान सुल्तानपुर, गरिमा कौशिक, श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत, पूजा मौर्य, धर्मा देवी बद्री प्रसाद एस आई सी कुरवार सुलतानपुर,  अंकुश राठौड़, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एसबीएम इंटर कॉलेज, मनु मिश्रा, जय मां एसवीएमआईसी राधा नगर फतेहपुर, केशव, लखनऊ पब्लिक कॉलेज बी ब्लॉक राजाजीपुरम लखनऊ, रिद्धिमा, त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज बिहार उन्नाव.
HindNow Trending : राज्यसभा कर्मियों के महंगाई भत्ते पर लगी रोक | पिछले 24 घंटों में सामने आए 
17 हजार से ज्यादा कोरोनावायरस | राशि फल 26 जून 2020 | बेटे के कार एक्सीडेंट पर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पीभारतीय सैनिक का लोगों से गुहार
"