विकास दुबे के सहयोगी जय बाजपेई की बढ़ेगी मुश्किलें, फिर से शुरू होगी दर्ज मामलों की जांच

कानपुर कांड के मुख्य अपराधी विकास दुबे अपने अंजाम तक पहुंच चुका है। उसके गुर्गों को भी या तो एनकाउंटर में मार दिया गया है या तो वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त में है। विकास दुबे का एक ऐसा ही सहयोगी जय बाजपेई भी पुलिस की गिरफ्त में हैं और अब उसके विकास दुबे के साथ संबंधों को लेकर हर दिन कुछ नए खुलासे हो रहे हैं। फिलहाल जय बाजपेई पर पुलिस ने संगीन धाराओं में केस दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

सामने आएंगे नए खुलासे

विकास दुबे के सहयोगी जय बाजपेई की बढ़ेगी मुश्किलें, फिर से शुरू होगी दर्ज मामलों की जांच

विकास दुबे को लेकर यह कहा जा रहा है कि जो मामले पुलिस की संलिप्तता होने के चलते दब गए थे। वह मामले भी अब फिर से सामने आएंगे। इस मामले पर दोबारा जांच के बाद विकास दुबे का काला सच और कच्चा चिट्ठा सबके सामने आएगा। जय बाजपेई के माध्यम से यह सामने आएगा कि जिन मामलों में जांच दब गई थी अब वो सभी जांचे दोबारा से शुरू होंगी जिसमें सबसे ज्यादा मुश्किलें जय बाजपेई की बढ़ेंगी।

शक के घेरे में मुकदमे

दरअसल जय बाजपेई के खिलाफ कन्नौज के तत्कालीन एएसपी केसी गोस्वामी की एक रिपोर्ट सामने आई है जो इस मामले में जांच कर रहे हैं। जिसमें पता चला है कि कानपुर के नजीराबाद, बजरिया थाने में केस दर्ज मिले हैं। यह सभी मामले अब सवालों के घेरे में आ गए हैं जिनकी जांच शुरू हो गई है।

किसने कराईं है एफआईआर

विकास दुबे के सहयोगी जय बाजपेई की बढ़ेगी मुश्किलें, फिर से शुरू होगी दर्ज मामलों की जांच

खबरों के मुताबिक यह मुकदमा जय बाजपेई के विरोधी सौरभ भदौरिया के बीच पथराव को लेकर हुआ था। इसमें पहला मुकदमा जय बाजपेई के विरोधी सौरभ के समर्थक विशाल कुरील ने दर्ज कराया था। जिसके विरोध में फिर एफ आई आर प्रिंस सोनकर ने कराई थी। अभी तक की रिपोर्ट में सामने आया है कि जय बाजपेई के पक्ष को पुलिस की तरफ से समर्थन मिला था, जिससे ये बहुत संगीन मामला बन गया है।

सभी मामलों की होगी जांच

गौरतलब है कि विकास दुबे के बिकरू कांड के बाद जय बाजपेई भी लंबे समय तक फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे फिर वह जेल में डाल दिया गया है। कानपुर के नजीराबाद और बजरिया थाने में यह जो मुकदमे दर्ज हुए हैं और इन मुकदमों में पुलिस की जो संलिप्तता रही है उसको लेकर अब पुलिस उनकी दोबारा सघन जांच करेगी जिसको देखकर लगता है कि जय बाजपेई की मुसीबतें और अधिक बढ़ेंगी।

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

मौत के 2 महीने बाद मिली सुशांत की डायरी, शख्स का नाम आने के बाद गायब हैं पन्ने |

UPSC के इंटरव्यू में पूछा गया क्या सही था विकास दुबे का एनकाउंटर? मिला ये जवाब |

फिल्म जुदाई में नजर आए इस छोटे बच्चे को अब पहचान नहीं पाएंगे, देखें तस्वीरें |

1000 लड़कियों के साथ रहे होंगे मेरे सम्बंध, लेकिन…..” सलमान ने खोले पर्सनल लाइफ के राज |

प्याज से फैल रही गंभीर बीमारी, न खाएं इस रंग के प्याज |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *