अधीक्षक हुए निलंबित
इसी के साथ अनियमितताओं व लापरवाही के आरोप में अधिकक्षक मिथिलेश पाल को भी निलंबित किया गया है. गौरतलब है कि 22 जून को बड़ी संख्या में लड़कियों के कोरोना संक्रमित होने पर पूरा प्रदेश हिल गया था. सभी राजनीतिक दल मामले पर जल्द से जल्द दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे थे. इस पर प्रदेश सरकार ने आनन-फानन में एक जांच कमेटी मिठाई और जांच में प्रथम दृष्टया जिला प्रोबेशन अधिकारी को दोषी पाया गया. उनकी लापरवाही के चलते ही इतनी बड़ी संख्या में लड़कियों को संक्रमण हुआ और उनको जान को खतरा बना हुआ है.
5 गर्भवती महिलाओं में भी कोरोना संक्रमण
पांच गर्भवती महिलाओं में भी करोना संक्रमण की पुष्टि हुई. हालांकि सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है और गर्भवती का इलाज सुचारू रूप से जारी है. जिला अधिकारी डॉ ब्रह्मदेव तिवारी ने बताया कि
“बाल गृह में लड़कियों के संक्रमित पाए जाने के बाद ही पूरा बालिका बालिका गृह को सील कर दिया गया था. सभी को अलग-अलग जगह पर क्वारंटाइन किया गया है. गर्भवती का इलाज कराया जा रहा है.”
HindNow Trending : कोरोनावायरस की कारगर दवा की पहली खेफ | सिया कक्कड़ ने आत्महत्या से पहले अपलोड की थी ये इंस्टाग्राम स्टोरी | 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन | सुशांत सिंह राजपूत के आखिरी फिल्म | टिक-टॉक स्टार सिया कक्कड़ के सुसाइड