इन बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर दिखाया अपना असली चेहरा, तस्वीरें देख हो जाएंगे फैन

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को अपनी पर्सनालिटी और लुक्स का काफी ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है, क्योंकि उन्हें हमेशा ही लाइमलाइट में रहना पड़ता है। स्टार्स का हर लुक पिक्चर परफेक्ट होता है। लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं, जो अपना असली चेहरा दिखाने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते हैं और बिना डरे ही अपनी बिना मेकअप वाली पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं।

तो आज हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए अपने अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर्स शेयर किए हैं।

करीना कपूर खान

https://www.instagram.com/p/CEGbBiZp6Zc/?utm_source=ig_embed

बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर खान ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए अपनी ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है। वहीं करीना कपूर की स्किन इतनी ग्लोइंग और नेचुरल है कि उन्हें किसी भी तरह के मेकअप की जरूरत ही नहीं है। करीना ऐसे ही बहुत ब्यूटीफुल दिखती हैं।

दीपिका पादुकोण

https://www.instagram.com/p/B00Hc2OBtsF/?utm_source=ig_embed

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक प्रतिष्ठित मैगजीन वोग के शूट के लिए अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की।  वहीं दीपिका पादुकोण के इस नैचुरल लुक लोगों ने काफी पसंद किया।

लीज़ा रे

https://www.instagram.com/p/B2dnWG1nEg-/?utm_source=ig_embed

लीज़ा रे ने भी सोशल मीडिया पर अपनी अनएडिटेड पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि ये मैं हूं 47 साल की, फ्री और अनफिल्टर्ड।  क्या हम में वो करेज है कि हम जैसे हैं वैसे दिखाई दें?

आपको बता दें कि लीजा रे ने कैंसर जैसी बिमारी से लड़कर जिंदगी की जंग जीत ली है।  लीजा रे ने अपनी अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर करके प्रूफ किया है कि वो किसी चीज से नहीं डरती हैं।

आमिर खान

इन बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर दिखाया अपना असली चेहरा, तस्वीरें देख हो जाएंगे फैन

एक्टर आमिर खान अपने लुक को लेकर हमेशा से ही लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। आमिर खान अपने लुक पर कई सारे एक्पेरिमेंट्स ही करते रहते हैं।  हाल में आमिर की बेटी ईरा खान ने अपने पापा के साथ सोशल मीडिया पर ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है, जिसमें आमिर खान सफ़ेद  बालों में नजर आ रहे हैं।

समीरा रेड्डी

इन बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर दिखाया अपना असली चेहरा, तस्वीरें देख हो जाएंगे फैन

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली है।  हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है।  इसकी वजह ये है कि समीरा रेड्डी हमेशा नैचुरल व क्यूट नजर आती हैं।

बता दें कि हाल ही में समीरा रेड्डी ने सफेद बालों में, बिना मेकअप के अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है।  इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा मैसेज भी लिखा है।

कल्कि कोचलिन

https://www.instagram.com/p/CC0Urr9hIPo/?utm_source=ig_embed

अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने सोशल मीडिया पर अपनी ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है।  जो इस बात प्रमाण देती है कि लोगों को अब खूबसूरती को देखने का नजरिया बदलना पड़ेगा।

करण जौहर

https://www.instagram.com/p/B_z3uJXJfAf/?utm_source=ig_embed

फिल्म निर्देशक करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है।  जिसमें करण जौहर डैडी कूल नजर आ रहे हैं।  बता दें कि करण आमतौर पर लोगों को हमेशा वेलड्रेस्ड ही नजर आते हैं।

कुब्रा सैएत

https://www.instagram.com/p/CDjHMiuD2Gb/?utm_source=ig_embed

कुब्रा सैएत ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर बिना मेकअप के अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है। जिसमें कुब्रा काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट दिख रहीं हैं।  बता दें कि कुब्रा सैएत सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज़ से लोगों के बीच फेमस हुईं थीं।

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

करीना कपूर को 20 सालों में पहली बार इस फिल्म के लिए देना पड़ा ऑडिशन |

भगवान ने नहीं बल्कि एकता कपूर ने बनाई है इन एक्टर्स की जोड़ी |

सुशांत की बहन मीतू को मालूम थी उनके डिप्रेशन में होने की बात, चैट से खुला राज |

सुशांत की बहन ने कहा सुशांत की बॉयोपिक ‘शशांक’ का करें बायकॉट, जाने वजह |

18 साल से कम उम्र में ही माँ बन गईं थी ये अभिनेत्रियाँ |