हिंदी जोक्स : शादी की पहली रात पति ने पूछा सच बताओ अब तक कितनो के साथ सोई हो, पत्नी का जवाब सुनकर शर्म से लाल हो गया चेहरा

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना अपनी जरूरतों को पूरा करने में व्यस्त हो जाता है, कि उसे अपने सेहत की चिंता ही नहीं रहती है, इंसान अपनी बात को दुसरो से नहीं कह पाता है, रोजमर्रा की परेशानियां उसे इस तरह जकड़ लेती हैं, कि इंसान हंसना, बोलना और खुश रहना भूल जाता है, जो धीरे-धीरे डिप्रेशन का रूप ले लेती है और कई लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर खुद की अनमोल जिंदगी ही अपने ही हाथों से ले लेते हैं, वो ये भी नहीं सोचते कि उनके परिवार और चाहने वालों का क्या होगा.

चलिए हम आपकी जिंदगी में हंसी लाने के लिए आपकों कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रही है:

जोक्स 1:

पप्पू की पत्नी रोमांटिक मूड में थी|वह पूरे बेड पर बाहें फैलाये लेट गयी.
जैसे ही पप्पू कमरे में आया वो मुस्कुराती हुई बोली…
पत्नी- कुछ समझे??पप्पू- हां, आज पूरे बेड पर तू अकेली ही सोना चाहती है ना,
चल सो जा मैं आज सोफे पर सो जाता हूं.

हिंदी जोक्स : शादी की पहली रात पति ने पूछा सच बताओ अब तक कितनो के साथ सोई हो, पत्नी का जवाब सुनकर शर्म से लाल हो गया चेहरा

जोक्स 2 :

लड़का – हर सन्डे के दिन आपके चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है,

लड़की – अरे मैं हर सन्डे होली खेलती हूँ
लड़का – क्यों ?

लड़की – अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि “Sunday मतलब Holiday”.

जोक्स 3 :

सुहाग रात के दिन ही पत्नी अपने पति को पीटने लगी।

घरवालों ने पूछा-क्यों पीट रही हो इस बेचारे को?
वाइफ–ये मुझे अपने वश में करना चाहता है

इसने मेरी आँखों के सामने मेरी चाय में ताबीज़ डाला है,

हसबैंड-वह ताबीज़ नहीं,टी बैग है,गंवार औरत.

हिंदी जोक्स : शादी की पहली रात पति ने पूछा सच बताओ अब तक कितनो के साथ सोई हो, पत्नी का जवाब सुनकर शर्म से लाल हो गया चेहरा

जोक्स 4 :

पति: भगवान के वास्ते अब बताओ भी हुआ क्या है,

दो दिन से मुँह फुलाकर बैठी हो ?

पत्नी: वो जो तुम्हारे Laptop में एक फोल्डर है

‘My Documents’….. तुम उसका नाम

‘Our Documents’ भी तो रख सकते थे ना .

अब तुम मुझे बिलकुल प्यार नहीं करते…I Hate You ..

पति ने Laptop बेच दिया है.

जोक्स 5 :

पति -तुम मेरी फिल्म में काम करोगी…

पत्नी -हां करूंगी. क्या करना होगा?

पति-कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना…

पत्नी – फिल्म का नाम क्या है??

पति- गई भैंस पानी में . …..

पत्नी -तुम मेरी नयी फिल्म में काम करोगे?

पति -हां. क्या करना है?

पत्नी -बस घर जाना है फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है.

ऐसा दो तीन बार करना है..

पति -ठीक है. पर फिल्म का नाम क्या है???

पत्नी – धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का.

हिंदी जोक्स : शादी की पहली रात पति ने पूछा सच बताओ अब तक कितनो के साथ सोई हो, पत्नी का जवाब सुनकर शर्म से लाल हो गया चेहरा

जोक्स 6 :

एक लड़का और लड़की बाजीराव मस्तानी देखने गये ….

लड़की : जानु , तुम्हारी जिंदगी में तो कोई मस्तानी नहीं है ना.

लड़का मन ही मन सोचते हुए) अब इसको कैसे बताऊ कि मस्तानी तो ये खुद है।

काशी बाई तो घर पर बैठकर मटर छील रही है.

जोक्स 7 :

एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी, 15-20 खा चुकी थी,
फिर बॉयफ्रेंड से पूछा- डार्लिंग, 10 और खा लूँ,

लड़का गुस्से से- नागिन, खा ले,

लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा- “नागिन किसको बोला”??

लड़का- मार क्यूँ रही है??

मैने कहा- ना गिन, खा ले..

हिंदी जोक्स : शादी की पहली रात पति ने पूछा सच बताओ अब तक कितनो के साथ सोई हो, पत्नी का जवाब सुनकर शर्म से लाल हो गया चेहरा

जोक्स 8 :

एक पिंजरे में कुछ तोते एक तोती को छेड़ रहे थे..

जबकि दुसरे पिंजरे में एक तोता पूजा कर रहा था और दूसरा तोता नमाज़ पढ़ रहा था

मालिक ने सोचा: कितने नेक तोते हैं, इनके पिंजरे में तोती सुरक्षित रहेगी…

उसने तोती को नेक तोतो के पिंजरे में डाल दिया.

तो पूजा करने वाला तोता नमाज़ पढ़ने वाले तोते से बोला…

“उठो मियाँ, दुआ कबूल हो गयी.

जोक्स 9 :

शादी की पहली रात में दुल्हन का घूँघट उठाकर

दुल्हे ने पूछा- सच सच बताना तुम आज तक कितने लोगों के साथ सोई हो,

पत्नी बोली- अबे ढक्कन सिर्फ तेरे साथ ही सोई हूँ,

बाकी सबके साथ सारी सारी रात जागी हूं.

हिंदी जोक्स : शादी की पहली रात पति ने पूछा सच बताओ अब तक कितनो के साथ सोई हो, पत्नी का जवाब सुनकर शर्म से लाल हो गया चेहरा

जोक्स 10 :

एक आदमी बारात में बहुत रौब दिखा रहा था.

वो आदमी अकड़ के सीना तान के चल रहा था.

जहां भी जा रहा था उस के आगे-पीछे चार

लोग रिक्वेस्ट मोड में चल रहे थे.

ना वो दूल्हा था न दूल्हे का बाप था.

वो दूल्हे का जीजा भी नही था, वो दूल्हे का फूफा भी नही था.

फिर भी पता नहीं ऐसी क्या बात थी कि उसकी हर जगह बड़ी पूछ हो रही थी.

बाद में पता चला कि दारू के बंदोबस्त की जिम्मेदारी उसी के पास थी

 

 

 

ये भी पढ़े:

सुरेश रैना की जगह CSK में शामिल होगा टी-20 का ये नंबर 1 बल्लेबाज |

रिया चक्रवर्ती के फोन से मिले बड़े सबूत, बॉलीवुड के बड़े सितारों का जेल जाना तय |

आदिपुरुष में प्रभाष की सीता के लिए फाइनल हुआ इस एक्ट्रेस का नाम |

हिंदी जोक्स : पत्नी ने अचानक मारी जोर की लात तो पति ने पूछा- क्यों मारा |

JIO और AIRTEL की प्रतिस्पर्धा में उपभोक्ताओं को फायदा, जाने किसका प्लान है सस्ता |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *