भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच कल यानि 13 अगस्त को पांचवां और आखिरी टी20 खेला गया। इस रोमांचक मैच में विंडीज टीम ने 8 विकेटों से टीम इंडिया को पराजित कर दिया। बता दें की पहले खेलकर भारतीय टीम ने 165 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कारीबियाई टीम ने 2 ओवर रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बता दें कि इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने 5 टी20 मैचों की सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
फ्लोरिडा में कल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें 5वें टी20 में आमने-सामने थी। टॉस जीता था टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके दो बल्लेबाज़ केवल 17 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव () और तिलक वर्मा ने न सिर्फ टीम को संभाला, बल्कि एक ठीक-ठाक स्कोर तक पहुंचाया। टीम इंडिया ने अपने 20 ओवर में 165 रनों का स्कोर खड़ा किया।
वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेटों से रौंदा
टीम इंडिया द्वारा मिले 166 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही। जब उनका स्कोर 12 रन था, तब सलामी बल्लेबाज काईल मायर्स 10 रन बनाकर अर्शदीप सिंह के शिकार बने। हालांकि इसके बाद ब्रैंडन किंग (85) और निकोलस पूरन (47) ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। इन दोनों की परियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने मुकाबले को 2 ओवर पहले ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया। भारत ने n केवल यह मैच गंवाया, बल्कि उन्हें 5 टी20 मैचों की सीरीज को 3-2 से गंवाना पड़ा।
ये भी पढ़े: “वो दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार..”, बाबर आजम के फैन हुए विराट कोहली, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे