Mohammed Shami Wreaked Havoc Against New Zealand Took Two Wickets In Two Balls

Mohammed Shami: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलकर उन्होंने न्यूजीलैंड के समक्ष 398 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। उनकी टीम की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को एक ही ओवर में दो बड़े झटके लगे हैं। कप्तान केन विलियमसन और उनके बाद टॉम लाथम पवेलियन लौट चुके हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक ही ओवर में दोनों को चलता किया।

Mohammed Shami ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बरपाया कहर

Mohammed Shami
Mohammed Shami

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। मुकाबले की अगर बात करें तो भारतीय टीम ने पहले खेलकर एक पहाड़ा जैसा स्कोर किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके दो विकेट केवल 39 रनों के स्कोर पर गिर गए। हालांकि इसके बाद केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने मिलकर बड़ी साझेदारी की। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने विलियमसन को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने इसके बाद टॉम लाथम को इसी ओवर में शून्य के स्कोर पर एलबीडब्लू आउट किया। शमी (Mohammed Shami) ने एक ही ओवर में पासा पलट दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: VIDEO: श्रेयस अय्यर ने सेमीफइनल में खली तूफानी पारी, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की लगाई क्लास, लगाए लंबे-लंबे छक्के

भारत ने पहले खेलकर बनाए थे इतने रन

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का आमना-सामना हुआ। सिक्का उछला और भारतीय टीम के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही। रोहित शर्मा (47) और शुभमन गिल (80) ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के बाद विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) ने शानदार शतकीय पारी खेली। इन पारियों के दम पर भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

 

IPL 2024 की नीलामी के पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, टीम के मालिक का हुआ आकस्मिक निधन