बिहार में एक बार फिर कोरोना महामारी कहर बन कर टूट पड़ा है, वहीं पटना सहित कई जिलों में बुधवार को कोरोना संक्रमण में काफी संख्या में मिलने के बाद नीतीश सरकार को पटना सहित कई जिलों में लॉक डाउन लगाना पड़ा है। आपकों बता दें कि बिहार में कोरोना प्रशासन के नियंत्रण से बाहर हो चुका है।
7 दिनों का लगा लॉकडाउन
बिहार में संक्रमण को तेजी से बढ़ते हुए देखकर उसे रोकने के लिये पटना सहित भागलपुर, नवादा, भभुआ, बॉक्सर,और पश्चिम चंपारण में 7 दिन तक लॉक डाउन लागू कर दिया गया है।
एक दिन में आए रिकॉर्ड 700 केस
बिहार में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण ने हड़कंप मचा दिया है। बुधवार को एक दिन में अलग-अलग जिलों से 700 से ज्यादा केस आया है , जिसमे पटना से 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस हालत को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने वहां पर 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है।
बिहार में अब तक कोरोना के 12570 मामले सामने आए हैं, जिसमे अब तक 105 लोगो की जान इस वायरस के वजह से जा चुका है। मौजूदा समय में वहां एक्टिव केस 3182 है , वहीं ठीक होने की संख्या 9 हजार है।