Team India Broke New Zealand'S Pride Defeated Them By 70 Runs Into The Finals Now

IND vs NZ: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 15 नवंबर को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला गया। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) इस मैच में आमने-सामने थी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 70 रनों से जीत लिया। मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन ही बनाने में कामयाब रही। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले में जगह बना ली।

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया था विशाल लक्ष्य

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का आमना-सामना हुआ। सिक्का उछला और भारतीय टीम के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही। रोहित शर्मा (47) और शुभमन गिल (80) ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के बाद विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) ने शानदार शतकीय पारी खेली। इन पारियों के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: श्रेयस अय्यर ने सेमीफइनल में खली तूफानी पारी, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की लगाई क्लास, लगाए लंबे-लंबे छक्के

टीम इंडिया ने जीत के साथ फाइनल में बनाई जगह

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

भारत द्वारा मिले 398 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की शुरुआत बेहद खराब रही। उनके दो विकेट केवल 39 रनों के स्कोर पर गिर गए। हालांकि इसके बाद केन विलियमसन (69) और डेरिल मिचेल (134) ने मिलकर 180 रनों की विशाल साझेदारी कर अपनी टीम की मुकाबले में वापसी करवाई। हालांकि इसके बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक ही ओवर में विलियमसन और टॉम लाथम को आउट करके टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई। इसके बाद मानों कीवी टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। शमी ने गेंदबाजी में 7 विकेट चटकाए। भारत ने इस मुकाबले को 70 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

 

IPL 2024 की नीलामी के पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, टीम के मालिक का हुआ आकस्मिक निधन