सुशांत केस में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच में अब तक कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। पूछताछ द्वारा दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और साला अली ख़ान जैसी हसीन हस्तियों से पूछताछ की जा चुकी है। इसके अलावा रिया चक्रवर्ती समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। इन सबके बीच रिपब्लिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावाले ने ऐसे लोगों को फ़िल्म ना कास्ट करने की बात सामने रखी की है।
अठावले ने किया ट्वीट
ड्रग्स अंमलीपदार्थ घेणारे म्हणून नार्को विभागाने कारवाई केलेल्या कलाकारांना निर्मात्यांनी त्यांच्या चित्रपटात घेऊ नये; अन्यथा त्यांच्या चित्रपटाचे चित्रीकरण आरपीआय बंद पाडेल तसेच अशा चित्रपटांना प्रदर्शित होऊ देणार नाही. pic.twitter.com/GYTj7P8qef
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) September 26, 2020
राजग सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने इस मामले में एक फिर ट्वीट किए। माराठी में किए ट्वीट में रामदास ने कहा- फ़िल्म निर्मिताओं को उन एक्टर्स को फ़िल्मों में कास्ट नहीं करना चाहिए, जिन पर एन सी बी ने नशीली दावाओं के लत को लेकर मुकदमा चलाया है। वर्ना आर पी आई ऐसी फ़िल्मों की शूटिंग को बंद कर देगा जिसमें इन लोगों का हाथ हो और ऐसी फ़िल्मों को प्रदर्शित नहीं होने देगा।मराठी में अठावले ने अपनी बात रखी।
महिला और पुरुष से भेदभाव नहीं
रामदास अठावले ने एक और ट्वीट किया और उसमें उन्होंने कहा कि इस मामले में महिला और पुरुष से भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। एन सी बी अभी ड्रग्स के उपयोग के संदेह में सिर्फ एक्ट्रेस से पूछताछ कर रही है।
एनसीबी द्वारे ड्रग्स अंमली पदार्थ वापरल्याच्या संशयावरून फक्त महिला कलाकारांची चौकशी केली जात असल्याचा संदेश जात आहे. यात अभिनेत्यांची नावे असतील तर त्यांचीही चौकशी व्हावी. स्त्रीपुरुष भेदभाव नसावा.पण फक्त अभिनेत्रींचीच कशी नावे येत आहेत हा प्रश्न दुर्लक्षित करू नये एव्हढेच!
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) September 26, 2020
अगर इसमें किसी एक्टर का नाम आया है, तो उनसे भी पूछताछ किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी लिखा कि सिर्फ एक्ट्रेस की ही नाम क्यों सामने आ रहे हैं, इस सवाल को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि बता दें, एनसीबी की जांच के दौरान एक चैट सामने आई है। इस चैट के आधार पर एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान जैसी एक्टर्स से पूछताछ की है।
कई अभिनेत्रियों के फोन को जांच एजेंसी ने जब्त कर लिया है। इसके अलावा रकुल प्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में मीडिया ट्रायल को रोकने की अपील की है। वहीं, इस मामले को लेकर बॉलीवुड से भी कई किस्म की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।