हनीमून मनाने गई काजल अग्रवाल ने विदेश पहुंचते ही पहनी ऐसी ड्रेस, पीछे से दिख रहा था सब कुछ

बीते 31 अक्टूबर को साउथ की फेमस हिरोइन काजल अग्रवाल ने बिजनेस मैन गौतम किचलू से शादी की थी, जिसके बाद से ही वो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। जिसमे उनका हर एक लुक काफी परफेक्ट नजर आ रहा है। यहां तक कि हाल ही में शेयर हनीमून की तस्वीरों में उनके लुक को देख पता चल रहा है कि उन्होंने अपनी शादी के हर लुक को काफी पहले ही प्लान कर लिया था। तभी तो हनीमून के दौरान पहनी उनकी ये ड्रेस फैंस को इतनी खूबसूरत लगी कि तस्वीरें वायरल हो गईं।

रेड़ ड्रेस में दिखी काजल

हनीमून मनाने गई काजल अग्रवाल ने विदेश पहुंचते ही पहनी ऐसी ड्रेस, पीछे से दिख रहा था सब कुछ

वैसे तो काजल हर ड्रेस में खूबसूरत दिखती है, लेकिन हनीमून में पहनी हुई काजल की ये रेड़ ड्रेस सोशल मीडिया में धमाल मचा रही है। काजल ने अपनी ड्रेस के साथ ही स्लिम ऐंड टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए हनीमून पिक्स खिंचवाई हैं। इनमें ऐक्ट्रेस को रेड कलर की शिफॉन की ड्रेस में देखा जा सकता है। इसका कलर काजल पर काफी खिलता हुआ नजर आ रहा था। यह शीयर मटीरियल से बनी ड्रेस फ्लोरलेंथ और लाइटवेट थी, जो इसके फॉल को परफेक्ट बनाते दिखे। शियर फैब्रिक से बनी फ्लोरलेंथ ड्रेस काफी हल्की-फुल्की है। वहीं इसमें सामने की ओर से थाई हाई स्लिट भी बनी हुई है।

यह भी पढ़े:करीना, सोनम समेत इन एक्ट्रेस को कंगना ने दिखाई जगह, कहा जेल में डालो इन्हें

बोल्ड अवतार में कराए फोटोशूट

हनीमून मनाने गई काजल अग्रवाल ने विदेश पहुंचते ही पहनी ऐसी ड्रेस, पीछे से दिख रहा था सब कुछ

इस ड्रेस की डिजाइन इसे काफी बोल्ड बना रही थी। फ्रंट से हॉल्टर नेक और नूडल स्ट्राईप के साथ बैकलेस ड्रेस काजल के परफेक्ट फिगर को फ्लांट करने में कामयाब हुई है। वहीं काजल ने इस लुक को फ्लर्टी बनाने के लिए हैट लगा रखी है,जबकि लंबे ईयररिंग्स इस लुक को बिल्कुल अलग बना रहे हैं। ऐक्ट्रेस ने अपने इस रेड हॉट लुक को कंफर्ट स्टाइल के साथ कंप्लीट किया था।

हनीमून मनाने गई काजल अग्रवाल ने विदेश पहुंचते ही पहनी ऐसी ड्रेस, पीछे से दिख रहा था सब कुछ

उन्होंने आउटफिट के साथ पैरों में कम्फी स्लाइडर्स पहने थे, जिसमें लेयर्ड रफल्ड पैटर्न की स्ट्रैप्स देखी जा सकती थीं। सनलाइट से प्रोटेक्शन के लिए काजल ने स्टाइलिश ग्लासेस और ग्रे कलर की फेडोरा हैट पहनी थी, जो उनके लुक को कूल टच दे रहे थे। बीच लुक के लिए काजल ने अपने साथ जूट मेड बैग कैरी किया था।

 

 

यह भी पढ़े:

करीना ने सैफ अली खान से शादी के लिए रखी थी ये शर्त |

रेखा के लिए बेकाबू हो गये थे अमिताभ बच्चन, कर दी थी ऐसी हरकत हैरान रह गये थे लोग |

करीना कपूर से शादी से ठीक पहले सैफ अली खान ने अमृता सिंह को लिखा था पत्र, सारा ने दिया था ये जवाब |

अक्षय कुमार के लिए इस एक्ट्रेस ने उतारे थे अपने ही सवाल पर अपने कपड़े |

फिल्म निर्माता महेश भट्ट के साथ संबंध बनाना चाहती थी ये मशहूर एक्ट्रेस, मना करने पर किया ये काम |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...