सुशांत सिंह राजपूत इतनी कम उम्र में अचानक यु चले जायेंगे किसी को नहीं पता था। सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री के दोस्त उनके साथ की हुई बाते व उनके साथ बिताये हुए पलो को रोज़ शेयर कर रहे हैं. वहीं उनके फैंस ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत याद किया। हाल ही में डांसर व एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने उनकी साथ हुई बातों के स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
डांसर व एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने कहा कि आप इस चैट को पढ़ेंगे तो आपको भी लगेगा की सुशांत कितने अच्छे थे। वो सभी को प्रेरित करते थे। उन्होंने बताया था कि किस तरह उन्होंने इस इंडस्ट्री में सफर तय किया।
लॉरेन गॉटलिब ने शेयर किया चैट –
View this post on Instagram
A post shared by L A U R E N (@laurengottlieb) on Jun 22, 2020 at 1:40am PDT
उन्होंने सुशांत से बातचीत का कुछ अंश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-
‘आज, मेरी नजर सुशांत सिंह से कुछ साल पहले हुई चैट पर पड़ी. मेरी उनके साथ हुई एक बातचीत को पढ़कर मेरा दिल भारी हो गया, इसमें ढेर सारा प्यार था, दयालुता थी और किसी इंसान का दूसरे इंसान के सपने के लिए सच्चा सपोर्ट था. मैं सुशांत के साथ गहरा कनेक्ट महसूस करती थी, क्योंकि हम दोनों ही आउटसाइडर थे और वह बहुत ही कमाल के थे. मैं इस चैट को शेयर करना चाहती थी. मै हर किसी को याद दिलाना चाहती हूँ, कि हर इंसान को इसी शिद्दत के साथ प्यार करो और सम्मान करो… इन दिनों चारो ओर बहुत नफरत देखने को मिल रही है… सुशांत के प्यारे से दिल की वजह से यह दुनिया एक अच्छी जगह है. आइए उनका जादू दूसरों पर बिखेरना जारी रखते हैं और दूसरों के प्रति दयालु भाव रखते हैं…’
इस चैट में पता चल रहा है की यह बात लॉरेन-सुशांत की 2016 की है जिसे लॉरेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इस चैट में लॉरेन को बताया था कि टीवी से फिल्म में आने तक का सफर उनका कितना मुश्किलों भरा था।
HindNow Trending : भारतीय सेना की दिल से इज्जत करते थे सुशांत सिंह राजपूत | 11 घंटे की कड़ी पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने पुलिस से छुपाया सुशांत से जुड़ा ये राज | प्रतिभाशाली बॉलीवुड एक्टर का नेपोटिज्म की वजह से खत्म हो चूका है करियर | चीन से लड़ने के लिए भारत ने LAC पर उतारी अपनी स्पेशल फ़ौज | चीन से युद्ध को तैयार है भारत | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को दिया बड़ा झटका