चंपकलाल से लेकर पोपटलाल तक, ये है तारक मेहता के सितारों की रियल फैमली

मुंबई : टेलीविज़न का सबसे लोकप्रिय सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” है. इस शो को देखने का जूनून अभी तक लोगों में खत्म नही हुआ है. यह सीरियल 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. सीरियल के हर एक किरदार शो में अपनी ख़ास अहमियत रखता है. शो के किरदार ही शो की जान हैं. दर्शक भी इन्हें बहुत पसंद करते है. सीरियल में यदि एक भी किरदार ना रहे तो पुरे सीरियल का मज़ा खराब हो जाता है. चलिए आज हम आपको बताते है शो के किरदारों की असल जिंदगी के बारे में…..

चंपकलाल से लेकर पोपटलाल तक, ये है तारक मेहता के सितारों की रियल फैमली

 

1. तारक मेहता (शैलेष लोढ़ा)

इस धारावाहिक में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम शैलेष लोढ़ा हैं. इनके बिना तो ये शो अधूरा है. आपको बता दें कि अभिनय करने के साथ-ही ये एक लेखक भी हैं। इनकी धर्मपत्नी का नाम स्वाति है. दोनों की एक बेटी है.

चंपकलाल से लेकर पोपटलाल तक, ये है तारक मेहता के सितारों की रियल फैमली

2 . जेठालाल (दिलीप जोशी)

शो में जेठालाल का किरदार बहुत फेमस है, इस रोल को शो में दिलीप जोशी निभा रहे हैं. दिलीप जोशी का अंदाज़ उनके फैंस को बहुत पसंद है. दिलीप जोशी के 2 बच्चे हैं. दिलीप की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है.

चंपकलाल से लेकर पोपटलाल तक, ये है तारक मेहता के सितारों की रियल फैमली

3 . दयाबेन (दिशा वाकानी)

शो की जान दयाबेन को माना जाता है. दयाबेन का किरदार निभा रही दिशा वाकानी हैं, जो एक बच्चे की माँ भी हैं. हालांकि अब उन्होंने ये शो छोड़ दिया है। दिशा के पति मयूर पड़िया हैं.

चंपकलाल से लेकर पोपटलाल तक, ये है तारक मेहता के सितारों की रियल फैमली

4 . गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर (मंदार चंदवादकर)

शो में गोकुलधाम सोसायटी दिखाया जाता है, जिसमें सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर का किरदार निभा रहे हैं मंदार चंदवाकर। शो में उनका किरदार एक अनुशासन और ईमानदारी का पालन करने वाले शिक्षक का है. मंदार की पत्नी का नाम स्नेहल चंदवादकर है. रियल लाइफ में वो एक बेटे के पिता भी हैं.

चंपकलाल से लेकर पोपटलाल तक, ये है तारक मेहता के सितारों की रियल फैमली

5 . चंपकलाल (अमित भट्ट)

अमित भट्ट इस शो में चंपकलाल के किरदार में नज़र आते हैं. अमित असल जीवन में दो जुड़वा बच्चों के पिता हैं. अमित और उनकी पत्नी दोनों ही सोशल मीडिया स्टार्स हैं.

चंपकलाल से लेकर पोपटलाल तक, ये है तारक मेहता के सितारों की रियल फैमली

6 . माधवी भिड़े (सोनालिका जोशी)

शो में हमे एक बिसनेस करने वाली महिला माधवी भिड़े भी दिखती है जो “अचार और पापड़ का बिजनेस करती है”. शो में सोनालिका जोशी माधवी का किरदार निभा रही हैं. सोनालिका के पति का नाम समीर जोशी है.उनकी एक बेटी भी है.

चंपकलाल से लेकर पोपटलाल तक, ये है तारक मेहता के सितारों की रियल फैमली

7 . मिसेज रोशन सोढ़ी (जेनिफर मिस्त्री)

शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का कैरेक्टर जेनिफर मिस्त्री प्ले कर रही हैं. जेनिफर एक बार शो छोड़कर जा चुकी हैं, लेकिन फिर फैंस की डिमांड पर वो शो में वापस आ गईं. जेनिफर की एक बेटी है.

चंपकलाल से लेकर पोपटलाल तक, ये है तारक मेहता के सितारों की रियल फैमली

8 . पोपटलाल (श्याम पाठक)

शो में पोपटलाल का किरदार में नज़र आ रहे हैं श्याम पाठक। शो में वो कुंवारे का रोल निभा रहे हैं, जो कि एक पत्रकार है. लेकिन अपने असल जीवन में वो शादीशुदा हैं और तीन बच्चों के पिता हैं.

चंपकलाल से लेकर पोपटलाल तक, ये है तारक मेहता के सितारों की रियल फैमली

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

3 बच्चों के पिता से जयाप्रदा ने की शादी फिर भी नहीं बसा घर, जाने वजह |

बॉलीवुड के 5 सीक्रेट लव अफेयर |

यही है वो महिला जो रेलवे स्टेशन पर बोलती है ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’ |

बुढ़वा मंगल: इन उपायों से प्रसन्न होंगे हनुमान जी, दूर होगी जीवन की हर बाधा |

‘जय वीरू’ जैसा था इन क्रिकेटरों का याराना, ‘दूसरे की बीवी पर डाली नजर तो खत्म हुआ दोस्ताना’ |

"

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *