सोशल मीडिया के जरिये सेलेब्स अपने फैंस के साथ अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। वहीं आये दिन सेलिब्रिटीज किसी न किसी मुददे को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होते रहते हैं। ट्रोलर्स के निशाने पर आकर सेलेब्स सोशल मीडिया से दुरी बना लेते हैं। बता दें हाल ही में बिग बॉस 9 में नज़र आयी अभिनेत्री मंदना करीमी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जिसके चलते मंदना ने इंस्टाग्राम दुरी बनाने का फैसला कर लिया।
खबरो के अनुसार मंदना करीमी ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ बोल्ड फोटोज साझा की थीं, जिसके कारण लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। इसीलिए उन्होंने ये कदम उठाया है।
एक्ट्रेस मंदना ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि
‘एक शरीर से ज्यादा, एक सेक्सी मॉडल या एक्ट्रेस से अधिक, एक खूबसूरत चेहरे से ज्यादा मैं सोशल मीडिया पर ईमानदार, ओपन और रियल रही हूं। हमेशा नफरत करने वालों को प्यार और सहानुभूति से देखा। लेकिन आप सभी ने मुझे धोखा दिया और परेशान किया यही नहीं मुझे और मेरे चाहने वाले लोगों को आपने भद्दी टिप्पणियों से परेशान किया।’
View this post on Instagram
A post shared by Mandanakarimi ماندانا کریمی (@mandanakarimi) on Aug 29, 2020 at 11:21pm PDT
लिखा “फिलहाल के लिए बाय” –
आगे मंदना ने लिखा कि
‘आपने मुझे, मेरे दोस्तों और परिवार को स्टॉक किया। आप लोगो को लगा कि मेरे खुले शरीर को देख आपको कुछ भी कहने का हक मिल गया। दुख हो रहा है कि मैं इस स्थिति में पहुंच गई हूं कि अब मुझे कोई एक्शन लेना है। यह मेरे लिए नहीं बल्कि मेरे चाहने वालों के लिए कर रही हूँ। वो लोग मेरे प्रति आपका इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसलिए फिलहाल के लिए बाय। अच्छे से रहिए, अच्छा कीजिए और नफरत से ज्यादा प्यार कीजिए।’